Israel-Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा - 'जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 9, 2023 12:02 PM2023-11-09T12:02:25+5:302023-11-09T12:04:00+5:30

बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों को झूठी अफवाहें बताया और कहा कि मैं सभी प्रकार की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं और एक स्पष्ट बात दोहराना चाहता हूं कि हमारे बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा।

Israel-Hamas War Benjamin Netanyahu said no ceasefire until the hostages are released | Israel-Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा - 'जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा'

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (File Photo)

Highlightsबेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों को झूठी अफवाहें बताया कहा कि मैं सभी प्रकार की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूंकहा- हमारे बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा

Israel-Hamas War: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में लड़ाई बंद करने की संभावना को फिर से खारिज किया है। हमास के साथ अस्थायी संघर्ष विराम के लिए बातचीत की खबरों का खंडन करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा। 

बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों को झूठी अफवाहें बताया और कहा कि मैं सभी प्रकार की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं और एक स्पष्ट बात दोहराना चाहता हूं कि हमारे बंधकों की रिहाई  के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा।

बता दें कि एएफपी की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि गाजा में तीन दिवसीय युद्धविराम के बदले में छह अमेरिकियों सहित एक दर्जन बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि एक से दो दिन के युद्धविराम के बदले में 10-15 बंधकों को मुक्त कराने के लिए कतर हमास के साथ बातचीत में मध्यस्थता कर रहा है। 

बता दें कि इजरायली जमीनी सेना एक सप्ताह से अधिक समय से गाजा के अंदर फिलिस्तीनी चरपंथी समूह हमास के लड़ाकों से जंग लड़ रही है। गाजा शहर को घेर चुकी इजराइली सेना ने इसे दो भागों में बांट दिया है और लगातार हमले जारी रखे हुए है। गाजा शहर में अल-शती (समुद्र तट) शरणार्थी शिविर के पास हमास लड़ाकों और इजरायली बलों के बीच झड़पें हुई हैं।

जारी जंग के बीच एक बड़ी सफलता मिलने का दावा करते हुए इजराइल के सैन्य बलों ने कहा है कि जमीनी हमलों में  हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता, महसीन अबू ज़िना को मार गिराया गया है। महसीन अबू ज़िना हमास लड़ाकों के लिए टैंक रोधी या जमीन से जमीन पर मार करने वाले हथियार बनाता था।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ये भी साफ कर चुके हैं कि इस युद्ध के बाद इजराइल गाजा में अनिश्चित काल तक के लिए ‘‘समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी’’ लेगा। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल की तटीय पट्टी पर कब्जा करने की योजना है। हालांकि अमेरिका इसके विरोध में है कि इजराइल गाजा पर किसी भी तरह से नियंत्रण करे।

Web Title: Israel-Hamas War Benjamin Netanyahu said no ceasefire until the hostages are released

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे