Israel-Hamas war: हमास हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई, 680 लोगों की मौत, दोनों तरफ से मरने वालों की संख्या 1,100, देखें भयावह विडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 10, 2023 12:01 IST2023-10-10T11:21:50+5:302023-10-10T12:01:11+5:30
Israel-Hamas war: हमास द्वारा अभूतपूर्व हमला शुरू करने के 40 घंटे से अधिक समय बाद भी, इजरायली सेना कई स्थानों पर छिपे आतंकवादियों से जूझ रही हैं।

file photo
Israel-Hamas war: इजराइली बचाव सेवा ‘जाका’ ने कहा कि पैरामेडिक्स ने गाजा पट्टी के पास पूरी रात चले प्रकृति संगीत समारोह से लगभग 260 शव निकाले, जिसमें हजारों लोग शनिवार को फिलिस्तीन स्थित हमास आतंकवादियों के हमले का शिकार हुए थे।
=This choked me up…
— Christopher Webb (@cwebbonline) October 10, 2023
As some arrive in LA fleeing the Israel-Hamas war, others say goodbye as loved ones head to Israel to help in the fight. pic.twitter.com/kGjSM2lwHO
इज़राइल-हमास युद्ध:
हमास द्वारा अभूतपूर्व हमला शुरू करने के 40 घंटे से अधिक समय बाद भी, इजरायली सेना कई स्थानों पर छिपे आतंकवादियों से जूझ रही हैं।
दोनों तरफ से मरने वालों की संख्या 1,100 हो गई और हजारों घायल हो गए।
कई अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं।
इज़राइल ने अब तक गाजा में 800 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया है, जिसमें हवाई हमले भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा में कम से कम 70,000 फिलिस्तीनी उसके द्वारा संचालित स्कूलों में आश्रय मांग रहे हैं।
गाजा में भोजन पहुंचाने के लिए मानवीय गलियारे बनाने की अपील की गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने लगातार दूसरे दिन इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की।
हमास के हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 680 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि 3,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमास द्वारा शनिवार को हमला किए जाने के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी क्षेत्र में सैकड़ों ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें भारी तबाही हुई है।
Massive crowd for support of Israel 🇮🇱 at Toronto Canada !!#Gaza#Israel_under_attack#IsraelUnderAttack#IsraelHamasWar#IsraelPalestinewarpic.twitter.com/JKt0jum6am
— Israel & Palestine War (@IsraelHamasWarr) October 10, 2023
इजराइल में ‘बीरी’ नामक छोटे कृषक सामुदायिक क्षेत्र से 100 से अधिक शव मिले हैं, जो हमास के हमले के दौरान बंधक गतिरोध का स्थल था। इजराइली बचाव सेवा ‘जाका’ ने यह जानकारी दी। हमास के हमलों में इजराइल में 900 लोगों की मौत होने की खबर है। ये 100 लोग इन 900 लोगों में शामिल हैं। हमले से पहले बीरी की आबादी लगभग 1,000 थी
#HamasTerrorists
— Arun Gangwar (@AG_Journalist) October 7, 2023
Two helicopters of Israel Shot down by Hamas#IsraelUnderAttack#Gaza#Sderot#Israël#Palestine#Israel#Hamas#War#AlMayadeen#Palestine#AlAqsaFlood#طوفان_الأقصى#IsraelUnderAttack#mosad#IndiaWithIsrael#TelAviv#KuShiv#IStandWithIsrael#savaspic.twitter.com/ryeisXoax0
हमास के हमलों के बाद गाजा में इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बीच संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र ने हमास के हमलों के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर फलस्तीनी इलाकों में आम नागरिकों और मानवीय आवश्यकताओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। हमास ने इजराइल पर शनिवार को अप्रत्याशित हमला किया, जिसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है।
इसकी ‘पूर्ण घेराबंदी’ कर दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाजा में आम नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किए जाने का आह्वान किया और हमलों में लोगों की मौत होने की घटनाओं एवं हमास द्वारा आम नागरिकों को बंधक बनाए जाने की निंदा की। उन्होंने और कई निर्दोष लोगों की जान जाने की आशंका जताई।