Israel-Gaza war live: गाजा में बमबारी, महिलाओं और बच्चों सहित 23 लोगों की मौत, सात अक्टूबर 2023 से अब तक 38600 से अधिक लोग मारे गए...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 18:23 IST2024-07-16T18:22:20+5:302024-07-16T18:23:14+5:30
Israel-Gaza war live: शवों को नसर अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि पूर्वी खान यूनिस में गोला एक मकान पर गिरा जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि दक्षिणी छोर रफह में पांच लोग मारे गए।

file photo
Israel-Gaza war live: इजराइल द्वारा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र पर की गई बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 23 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के रिकार्ड के हवाले से यह जानकारी दी गई। यह हमले ऐसे समय किए गए हैं जब इजराइल और हमास संघर्ष विराम के नवीनतम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। नुसरियात और जोवाइदा में 10 महिलाओं और चार बच्चों की मौत हुई है। इससे कुछ दिन पहले ही हमास ने कहा था कि नौ महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम वार्ता जारी रहेगी, भले ही इजराइल ने संगठन के शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ को निशाना बनाया हो, जिनका भविष्य अभी अस्पष्ट है। इजराइल ने कहा है कि एक हवाई हमले में एक अन्य शीर्ष हमास आतंकवादी मारा गया है।
आपात सेवा के कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को चार रिहायशी मकानों को निशाना बनाया गया। एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाता ने मृतकों के शवों को देखा जिनमें से कुछ को नीले कंबल और चादर से ढक कर रखा गया था। शवों को दीर अल बलाह के अल अक्सा अस्पताल में पहुंचाया गया।
इजराइली हमले के बाद शहर के ऊपर धुएं के गुबार उठते दिखे। इजराइली सेना ने कहा कि उसने मध्य गाजा में ‘‘ आतंकवादियों पर लक्षित हमला किया।’’ हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। चिकित्सा अधिकारियों और एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं के मुताबिक दक्षिणी गाजा में सोमवार रात को किए गए दो अलग-अलग हमलों में नौ लोग मारे गए।
शवों को नसर अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि पूर्वी खान यूनिस में गोला एक मकान पर गिरा जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि दक्षिणी छोर रफह में पांच लोग मारे गए। इजराइली सेना ने बताया कि एक दिन पहले गाजा में कुल 40 ठिकानों को निशाना बनाया गया जिनमें हमास की निगरानी चौकी शामिल थी। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सात अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमास के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में अब तक गाजा में 38,600 से अधिक लोग मारे गए हैं।