यरुशलम में तनाव के बाद इज़राइल-गाज़ा ने दागे रॉकेट

By भाषा | Updated: April 24, 2021 14:52 IST2021-04-24T14:52:12+5:302021-04-24T14:52:12+5:30

Israel-Gaza fired rockets after tension in Jerusalem | यरुशलम में तनाव के बाद इज़राइल-गाज़ा ने दागे रॉकेट

यरुशलम में तनाव के बाद इज़राइल-गाज़ा ने दागे रॉकेट

यरुशलम, 24 अप्रैल (एपी) यरुशलम में तनाव की वजह से इज़राइल और गाज़ा पट्टी के बीच शनिवार को हिंसा भड़क गई। फलस्तीनी उग्रवादियों ने कम से कम 30 रॉकेट दागे जबकि इज़राइल ने गाज़ा के हमास द्वारा शासित ठिकानों को निशाना बनाया है।

यरुशलम में हाल के दिनों में झड़पों में बढ़ोतरी हुई है जो इज़राइल-फलस्तीन में लंबे समय से टकराव का मुख्य केंद्र रहा है और यहीं पर यहूदियों, ईसाइयों और मुस्लिमों के पवित्र स्थल स्थित हैं।

यरुशलम के निवासियों को और अशांति की आशंका हैं जबकि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और अमेरिकी दूतावास ने शांति की अपील की है।

इज़राइल की पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि यरुशलम में रात में हुई हिंसा के मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 20 अधिकारी जख्मी हुए हैं। रमज़ान में पाबंदियां लगाने से नाराज़ फलस्तीनियों और अरब विरोधी मार्च निकालने वाले चरमपंथी यहूदियों के साथ यरुशलम में सुरक्षा बलों की झड़प हुई।

यरुशलम में हुई घटनाओं ने गाज़ा को भड़का दिया। हमास की सशस्त्र इकाई ने इज़राइल को चेताया कि वह उसके सब्र का ‘इम्तिहान न ले’ और फलस्तीनी एनक्लेव से शुक्रवार देर रात दक्षिणी इज़राइल पर रॉकेट दागना शुरू कर दिए और शनिवार सुबह तक यह सिलसिला जारी रहा।

इज़राइल की सेना ने कहा कि उसके विमानों और टैंकों ने भी रॉकेट दागे हैं। हमास ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन वामपंथी ‘पॉपुलर फ्रंट फॉर लिबरेशन ऑफ फलस्तीन’ से संबद्ध छोटी सैन्य इकाई ने कहा है कि उसने कुछ मिसाइलें दागी हैं।

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए हमास द्वारा लगाए गए रात्रि कर्फ्यू को तोड़ते हुए भोर में सैड़कों लोग यरुशलम में अपने साथी फलस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे और टायर जलाए।

इस तरह का अंदेशा था कि यरुशलम में स्थित मस्जिद ए अक्सा में शुक्रवार दोपहर की नमाज़ के बाद हिंसा भड़क सकती है लेकिन मुस्लिम धार्मिक नेताओं की संयम की अपील के बाद लोग शांतिपूर्ण तरीके से लौट गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel-Gaza fired rockets after tension in Jerusalem

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे