इजरायल मध्यावधि चुनाव: नेतन्याहू को लग सकता है बड़ा झटका, EXIT POLLS में कांटे की टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2019 11:51 AM2019-09-18T11:51:57+5:302019-09-18T11:51:57+5:30

अप्रैल के चुनावों में 120 सदस्यीय संसद में 61 सदस्यों का गठबंधन बनाने में नेतन्याहू (69) के नाकाम रहने के चलते मध्यावधि चुनाव की जरूरत पड़ी है।

Israel election result too close to call - exit polls | इजरायल मध्यावधि चुनाव: नेतन्याहू को लग सकता है बड़ा झटका, EXIT POLLS में कांटे की टक्कर

रॉयटर्स

Highlights22 वीं इजराइली संसद चुनाव में कुल 63 लाख योग्य मतदाता थे।प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पार्टी 30 से 33 सीटें जीतने में सफल रह सकती है।

इजरायल मध्यावधि चुनाव के एग्जिट पोल्स के अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा झटका लगने जा रहा है।

बीबीसी में छपी रिपोर्ट के अनुसार एग्जिट पोल्स के नतीजों के मुताबिक इस चुनाव में किसी दल को बहुमत मिलने के आसार नहीं है।

दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता एवं इजराइल के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पार्टी  30 से 33 सीटें जीतने में सफल रह सकती है।

वहीं पूर्व सैन्य प्रमुख बेंजामिन ‘बेनी’ गांत्ज के साथ है, जो मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से हैं, उन्हें 32 से 34 सीटें मिलती दिख रही है।

बेनी पिछले कई बरसों में नेतन्याहू के सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।

मंगलवार को नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ यरुशलम में वोट डाला। वहीं, गांत्ज ने अपना वोट डालने के दौरान देश से भ्रष्टाचार और चरमपंथ को खारिज करने की अपील की। 

गांत्ज ने कहा, ‘‘हम नयी उम्मीद चाहते हैं। हम आज बदलाव के लिए वोट डाल रहे हैं।’’ 

अप्रैल के चुनावों में 120 सदस्यीय संसद में 61 सदस्यों का गठबंधन बनाने में नेतन्याहू (69) के नाकाम रहने के चलते मध्यावधि चुनाव की जरूरत पड़ी है।

22 वीं इजराइली संसद चुनाव में कुल 63 लाख योग्य मतदाता थे।
 

Web Title: Israel election result too close to call - exit polls

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे