इजराइल ने गाजा पट्टी पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दी : फलस्तीनी अधिकारी

By भाषा | Published: June 21, 2021 04:41 PM2021-06-21T16:41:42+5:302021-06-21T16:41:42+5:30

Israel eases some restrictions on Gaza Strip: Palestinian official | इजराइल ने गाजा पट्टी पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दी : फलस्तीनी अधिकारी

इजराइल ने गाजा पट्टी पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दी : फलस्तीनी अधिकारी

गाजा सिटी (गाजा पट्टी), 21 जून (एपी) इजराइल ने सोमवार को गाजा पट्टी पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दी। फलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मई में इजराइल और गाजा के हमास शासकों के बीच 11 दिनों तक चली लड़ाई के बाद संघर्ष विराम को लेकर खतरा पैदा हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि 40 दिनों में पहली बार केरेम शालोम क्रॉसिंग से 11 ट्रकों के जरिये कपड़ों का निर्यात किया गया। इजराइल ने रविवार को कहा था कि वह गाजा से सीमित कृषि निर्यात की अनुमति देगा।

अधिकारियों के अनुसार गाजा के अंदर और बाहर मेल सेवाओं को फिर से शुरू करने की भी अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि इजराइल द्वारा लगाये गये अन्य प्रतिबंध जारी रहेंगे। इनमें गाजा के मछुआरों के लिए क्षेत्र पर प्रतिबंध, इजरायल या वेस्ट बैंक में इलाज कराने वाले चिकित्सा रोगियों की संख्या सीमित रखने और गाजा उद्योगों के लिए कच्चे माल पर प्रतिबंध शामिल हैं।

गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच 21 मई को संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी, जिसके बाद 11 दिन तक चले युद्ध पर विराम लग गया था। यह संघर्ष 10 मई को शुरू हुआ था जब गाजा में हमास चरमपंथियों ने यरुशलम की तरफ लंबी दूरी के रॉकेट दागे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel eases some restrictions on Gaza Strip: Palestinian official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे