इजरायल ने ग्रेटा थनबर्ग समेत 12 एक्टिविस्ट को हिरासत में लिया, समुद्री जहाज के जरिए गाजा ले जा रहे थे मानवीय सहायता
By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2025 10:10 IST2025-06-09T10:10:03+5:302025-06-09T10:10:28+5:30
Greta Thunberg News: इज़रायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग और अन्य कार्यकर्ताओं को लेकर गाजा जा रही सहायता नाव को इज़रायल की ओर मोड़ दिया गया है

इजरायल ने ग्रेटा थनबर्ग समेत 12 एक्टिविस्ट को हिरासत में लिया, समुद्री जहाज के जरिए गाजा ले जा रहे थे मानवीय सहायता
Greta Thunberg News: इजराइल की सेना ने सोमवार की सुबह गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जा रहे एक जहाज को रोक दिया और उसमें सवार सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। ‘फ्रीडम एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इजरायली सेना ने उस वक्त पकड़ लिया, जब वह गाजा में मानवीय सहायता लेकर जा रही थी।
फ्लोटिला कोलिशन’ नामक संगठन ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने और इजराइल की नाकाबंदी तथा युद्ध के दौरान उसके आचरण का विरोध करने और फलस्तीनियों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया था। ‘फ्रीडम फ्लोटिला कोलिशन’ ने आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का ‘‘इजराइली सेना ने अपहरण कर लिया है’’।
🚨BREAKING: Israel intercepted Madleen Freedom Flotilla & kidnapped “arrested” 12 activists:
— Suppressed News. (@SuppressedNws) June 9, 2025
🇫🇷Baptiste Andre
🇫🇷Reva Viard
🇸🇪Greta Thunberg
🇫🇷Rima Hassan
🇹🇷Suayb Ordu
🇪🇸Sergio Toribio
🇳🇱Mark van Rennes
🇧🇷Thiago Avila
🇫🇷Omar Faiad
🇫🇷Yanis Mhamdi
🇫🇷Pascal Maurieras
🇩🇪Yasemin Acar pic.twitter.com/X0l5t8qktp
संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘जहाज पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। जहाज के निहत्थे असैन्य चालक दल के सदस्यों का अपहरण कर लिया गया और इस पर मौजूद जीवन रक्षक राहत सामग्री जैसे कि शिशु फॉर्मूला, भोजन और चिकित्सा आपूर्ति को जब्त कर लिया गया।’’
इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यात्रा को एक ‘जनसंपर्क का हथकंडा’ बताया और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सेलिब्रिटी लोगों का ‘सेल्फी जहाज’ सुरक्षित रूप से इजराइल के तट पर पहुंच रहा है’’। मंत्रालय ने कहा कि यात्री अपने देश लौट जाएंगे और सहायता स्थापित माध्यमों के जरिए गाजा पहुंचाई जाएगी। बाद में मंत्रालय ने फुटेज प्रसारित किया जिसमें इजराइली सैन्यकर्मी नारंगी रंग की लाइफ जैकेट पहने सामाजिक कार्यकर्ताओं को सैंडविच और पानी देते नजर आ रहे हैं।
जलवायु कार्यकर्ता थनबर्ग ‘फ्रीडम फ्लोटिला कोलिशन’ के ‘मैडलीन’ नामक जहाज पर सवार 12 सामाजिक कार्यकर्ताओं में से एक थीं, जो एक सप्ताह पहले सिसिली से रवाना हुए थे। रास्ते में जहाज बृहस्पतिवार को चार प्रवासियों को बचाने के लिए रुका था, जो लीबिया के तट रक्षक द्वारा हिरासत में लिए जाने से बचने के लिए जहाज से कूद गए थे।
Israeli army has arrested/kidnapped @GretaThunberg and other @GazaFFlotilla volunteers by intercepting their humanitarian aid boat to Gaza.
— Yusuf Baluch (@yusufbaluch) June 9, 2025
We need all eyes on the deck and Freedom flotilla volunteers. pic.twitter.com/POh76MOvaR
थनबर्ग ने पूर्व में रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा, ‘‘मैं अपने सभी दोस्तों, परिवार और साथियों से आग्रह करती हूं कि वे स्वीडन की सरकार पर मुझे और अन्य लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने के लिए दबाव डालें।’’ मैडलीन पर सवार लोगों में जलवायु कार्यकर्ता थनबर्ग और फलस्तीनी मूल की रीमा हसन (यूरोपीय संसद की फ्रांसीसी सदस्य) भी शामिल हैं।