कोरोना वायरस पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अपील- 'नमस्ते करिए'

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 5, 2020 12:14 IST2020-03-05T12:14:39+5:302020-03-05T12:14:39+5:30

चीन में कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं कुल पुष्ट मामलों की संख्या 80,400 से ज्यादा है। चीन के बाद सबसे ज्यादा इसका असर इटली में दिखा है, जहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Israel Benjamin Netanyahu Says Ditch Handshake, Greet With Namaste Amid Coronavirus Outbreak | कोरोना वायरस पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अपील- 'नमस्ते करिए'

Benjamin Netanyahu (File Photo)

Highlightsभारत में कोरोना के 28 केस पाए गए हैं। हालांकि भारत में किसी की मौत नहीं हुई है। दुनिया भर के 70 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। जिसमें से भारत भी एक है।

जेरुसलम: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वे हाथ मिलाना छोड़कर भारत की तरह नमस्ते करिए।  बेंजामिन नेतान्याहू इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह नमस्ते करते दिख रहे हैं। दुनिया भर के 70 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। जिसमें से भारत भी एक है। 

नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ''जैसे मैं हाथ मिलाने से बच रहा हूं, आप भी वैसा ही करें। आप नमस्ते करने के भारतीय तरीके को लागू करने की कोशिश कर सकते हैं या ‘शालोम’ की तरह कोई अन्य शब्द कह सकते हैं। या कोई अन्य तरीका खोजे, लेकिन किसी भी तरह हाथ न मिलाएं।''

चीन में कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं कुल पुष्ट मामलों की संख्या 80,400 से ज्यादा है। वहीं इटली में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में 11 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना के 28 केस पाए गए हैं। हालांकि भारत में किसी की मौत नहीं हुई है। 

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस से 139 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 31 लोगों की जान गई है। ये सभी मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में हुई हैं।

आयोग ने कहा कि बुधवार को ही संक्रमण के 143 नए संदिग्ध मामले दर्ज हुए हैं, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 464 घटकर 5,952 हो गई है। अब भी आशंका है कि 522 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं। चीन की मुख्य भूमि में बुधवार रात तक कोविड-19 (बीमारी का आधिकारिक नाम) के कुल 80,409 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 3,012 वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस बीमारी से मौत हो गई है और 25,352 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 52,045 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बुधवार रात तक, बाहर से आए 20 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है।

Web Title: Israel Benjamin Netanyahu Says Ditch Handshake, Greet With Namaste Amid Coronavirus Outbreak

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे