इजराइल ने कोविड टीके की चौथी खुराक देनी शुरू की

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:43 IST2021-12-31T17:43:17+5:302021-12-31T17:43:17+5:30

Israel begins 4th dose of Kovid vaccine | इजराइल ने कोविड टीके की चौथी खुराक देनी शुरू की

इजराइल ने कोविड टीके की चौथी खुराक देनी शुरू की

यरूशलम, 31 दिसंबर (एपी) इजराल ने कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक खतरे का सामना करने वाली आबादी के समूह को कोविड-19 टीके की चौथी खुराक देनी शुरू कर दी है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है।

इजराइल ने कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से आने वाली महामारी की संभावित लहर के खिलाफ अपनी तैयारियों के तहत यह कदम उठाया है।

इजराइल, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों, बुजुर्गों और देखभाल केंद्र के कर्मचारियों को चौथी खुराक देगा।

इजराइल के शेबा मेडिकल सेंटर में हृदय और फेफड़ा प्रतिरोपित कराये मरीजों से शुक्रवार को चौथी खुराक लगाये जाने की शुरूआत की गई।

देश में बृहस्पतिवार को ओमीक्रोन के 4,085 नये मामले सामने आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel begins 4th dose of Kovid vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे