भारत के तट पर इजराइल से जुड़े व्यापारिक जहाज पर हुआ ड्रोन से हमला, भारतीय तटरक्षक बल का आईसीजीएस विक्रम रवाना

By रुस्तम राणा | Published: December 23, 2023 04:53 PM2023-12-23T16:53:30+5:302023-12-23T16:56:00+5:30

भारतीय रक्षा अधिकारी ने इस हमले को लेकर कहा, भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम पोरबंदर लागत से 217 समुद्री मील दूर अरब सागर में एक व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि इसमें ड्रोन हमले के कारण आग लगने की घटना की आशंका है।

Israel-affiliated merchant vessel hit by drone attack off India's coast | भारत के तट पर इजराइल से जुड़े व्यापारिक जहाज पर हुआ ड्रोन से हमला, भारतीय तटरक्षक बल का आईसीजीएस विक्रम रवाना

भारत के तट पर इजराइल से जुड़े व्यापारिक जहाज पर हुआ ड्रोन से हमला, भारतीय तटरक्षक बल का आईसीजीएस विक्रम रवाना

Highlightsड्रोन हमले ने हिंद महासागर में एक व्यापारिक जहाज को क्षतिग्रस्त कर दियाचालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं जिनमें करीब 20 भारतीय भी शामिल हैंआईसीजीएस विक्रम ने क्षेत्र के सभी जहाजों को सहायता प्रदान करने के लिए सतर्क कर दिया है

नई दिल्ली: समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, दो समुद्री एजेंसियों ने कहा कि एक ड्रोन हमले ने हिंद महासागर में एक व्यापारिक जहाज को क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, एक जहाज इजराइल से जुड़ा है। वहीं भारतीय रक्षा अधिकारी ने इस हमले को लेकर कहा, भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम पोरबंदर लागत से 217 समुद्री मील दूर अरब सागर में एक व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि इसमें ड्रोन हमले के कारण आग लगने की घटना की आशंका है। उन्होंने कहा, जहाज में कच्चा तेल है और यह सऊदी अरब के एक बंदरगाह से मैंगलोर की ओर जा रहा था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग तो बुझ गई है लेकिन इसका असर कामकाज पर पड़ा है। आईसीजीएस विक्रम को भारतीय विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की गश्त पर तैनात किया गया था जब उसे संकट में फंसे व्यापारी जहाज की ओर निर्देशित किया गया था। चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं जिनमें करीब 20 भारतीय भी शामिल हैं। आईसीजीएस विक्रम ने क्षेत्र के सभी जहाजों को सहायता प्रदान करने के लिए सतर्क कर दिया है। 

हमले का जिम्मेदार कौन है?

हमले की जिम्मेदारी का तत्काल कोई दावा नहीं किया गया। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने, हिंद महासागर में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स द्वारा एक संदिग्ध ड्रोन हमले में एक इजरायली स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज मारा गया था। कथित तौर पर जहाज, जिसका प्रबंधन इजरायली-संबद्ध कंपनी द्वारा किया जाता था, तब क्षतिग्रस्त हो गया जब मानव रहित हवाई वाहन उसके करीब फट गया।


 

Web Title: Israel-affiliated merchant vessel hit by drone attack off India's coast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे