'मूर्ति पूजा करने वाले देशों पर खुदा का बरपाया कहर है कोरोना वायरस', ISIS का दावा
By स्वाति सिंह | Updated: March 24, 2020 16:34 IST2020-03-24T16:33:14+5:302020-03-24T16:34:01+5:30
इस्लामिक स्टेट का दावा किया कि कोरोना वायरस मूर्ति पूजा करने वाले देशों को अल्लाह का जवाब है। जिसका उसने खुद खुदा से आह्वान किया है कि वह अपने मानने वाले बंदों की रक्षा करे और नास्तिक देशों पर अपना कहर बरपाए।

भारत में मंगलवार के आंकड़े के अनुसार कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 492 हो गई है
दुनियाभर में फैलते कोरोना वायरस को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अल्लाह जा जवाब बताया है। आईएसआईएस का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से युद्धरत देशों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है। साथ ही उसने अल्लाह अपील की है कि नास्तिकों पर और भी ज्यादा और बढ़ाकर कोरोना वायरस का कहर बरसाए।
इस्लामिक स्टेट का दावा किया कि कोरोना वायरस मूर्ति पूजा करने वाले देशों को अल्लाह का जवाब है। जिसका उसने खुद खुदा से आह्वान किया है कि वह अपने मानने वाले बंदों की रक्षा करे और नास्तिक देशों पर अपना कहर बरपाए। द स्कोटिस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आईएस का कहना है कि हमने अल्लाह से अपने बंदो की रक्षा करने और दूसरों को ज्यादा से यातना देने के लिए कहा है। खुदा अपने खिलाफ विद्रोह करने वालों को दंडित करे और जो उसकी बात मानते हैं उनकी रक्षा करें।' आईएस ने कहा कि इस महामारी ने 'आक्रमणकारी देशों' को पीछे हटने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सैनिकों की तैनाती करने को मजबूर किया है।
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तीन लाख 50 हजार से अधिक हो गई है। एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के अंत में महामारी के फैलने के बाद से सोमवार तक इतने मामले सामने आए हैं। पूरी दुनिया में कम से कम तीन लाख 50 हजार 142 संक्रमण, 15,873 मौतें हुई हैं जिनमें अधिकतर मामले चीन (81,093) और इटली (63,927) में सामने आए। आधिकारिक आंकड़े वास्तविक संख्या का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश ऐसे मामलों की ही जांच कर रहे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है।
वहीं, भारत में मंगलवार के आंकड़े के अनुसार कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 492 हो गई है जिसमें 446 का इलाज चल रहा है । इसमें 41 विदेशी है और अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है ।