सहारा में आईएसआईएस का सरगना मारा गया : फ्रांस के राष्ट्रपति
By भाषा | Updated: September 16, 2021 09:32 IST2021-09-16T09:32:35+5:302021-09-16T09:32:35+5:30

सहारा में आईएसआईएस का सरगना मारा गया : फ्रांस के राष्ट्रपति
बमाको (माली), 16 सितंबर (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि सहारा क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू अल-वालिद-अल-सहरावी बुधवार देर रात मारा गया। राष्ट्रपति ने इसे फ्रांस की सेना की ‘‘ एक बड़ी सफलता’’ करार दिया।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि सहरावी को ‘‘फ्रांस के बलों ने मार गिराया’’ है, लेकिन इस संबंध में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।
कट्टर आतंकवादी की मौत की खबरें माली में करीब एक सप्ताह से फैल रही हैं, हालांकि इस क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अल-सहरावी कहां मारा गया। इस्लामिक स्टेट समूह को माली और नाइज़र के बीच सीमा पर दर्जनों हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शव की शिनाख्त कैसे की गई।
फ्रांस की सेना साहेल क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथियों से लंबे वक्त से लड़ रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।