इराक-सीरिया से खदेड़े जा चुके इस्लामिक स्टेट का दावा, पाकिस्तान में बना लिया है नया 'इलाका'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2019 18:22 IST2019-05-17T18:22:36+5:302019-05-17T18:22:36+5:30

इस्लामिक स्टेट एक आतंकवादी संगठन है। हाल ही में आईएस ने दावा किया कि वह भारत में पहली बार 'प्रांत' स्थापित करने में कामयाब हो गया है। इस्लामिक स्टेट दुनिया पर खलीफा राज कायम करना चाहता है।

ISis Islamic State Announces Province in Pakistan | इराक-सीरिया से खदेड़े जा चुके इस्लामिक स्टेट का दावा, पाकिस्तान में बना लिया है नया 'इलाका'

प्रतीकात्मक फोटो

भारत अधिकृत कश्मीर में अपनी जडें जमाने के दावे के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान में भी उसने अपनी जड़ें जमा ली हैं। वीओए न्यूज में छपी एक स्टोरी के मुताबिक इस्लामिक स्टेट पाकिस्तान प्रोविंस ने अपने ग्लोबल प्रोपगैंडा चैनल अमाक न्यूज एजेंसी के जरिए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। इस विज्ञप्ति में इस समूह ने मस्तंग में एक पुलिस अधिकारी के हत्या की जिम्मेदारी ली।

इस समूह ने क्वेटा में बैन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) समूह से जुड़े कई लड़ाकों को मारने का भी दावा किया है। पाकिस्तान की अथॉरिटी ने देश में इस्लामिक स्टेट की किसी भी तरह कि उपस्थिति से इंकार किया है। पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने देश के भीतर आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए इंटेलीजेंस आधारित ऑपरेशन चला रखा है।

हालांकि इस ग्रुप ने उस इलाके के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया जिस इलाके में वह अपना दावा जता रहा है।  इस्लामिक स्टेट ने पिछले महीने सब्जी बाजार में हुए सुसाइड ब्लास्ट के बारे में बताया कि उसमें शामिल अधिकांश सदस्य हजारा कम्युनिटि से थे। इस हमले में 20 लोग मारे गए थे जबकि दर्जनों लोग गंभीर तौर पर घायल हुए। 

इस्लामिक स्टेट ने हाल के दिनों में ज्यादा अटैक करना शुरू किया है। श्रीलंका में ईस्टर संडे बॉम्बिंग का भी क्रेडिट आईएस ने ही लिया जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए। 

Web Title: ISis Islamic State Announces Province in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे