ISIS ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी, हमला करने वाले को करार दिया अपना 'लड़ाका'

By भाषा | Published: December 1, 2019 04:05 AM2019-12-01T04:05:54+5:302019-12-01T04:05:54+5:30

London Bridge attack: लंदन ब्रिज पर शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है

ISIS Claims responsibility for London Bridge attack | ISIS ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी, हमला करने वाले को करार दिया अपना 'लड़ाका'

लंदन ब्रिज पर हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोग मारे गए थे

Highlightsइस्लामिक स्टेट ने ली लंदन ब्रिज पर हुए हमले की जिम्मेदारीलंदन ब्रिज पर हुए चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी

बेरूत: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने लंदन में शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना की शनिवार को जिम्मेदारी ली। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी।

आईएसआईएस ने अपने खिलाफ कई देशों के समूह का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लंदन हमला करने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का लड़ाका था और उसने गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनने के आह्वान के जवाब में ऐसा किया।’’ इस हमले में शामिल उस्मान खान नामक संदिग्ध को लंदन पुलिस ने मार गिराया था।

हालांकि आईएस ने इसके लिए कोई सबूत नहीं दिया है। लेकिन उसने दावा किया ये हमला इस आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ रहे देशों के गठबंधन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई थी।

लदंन पुलिस ने कहा था कि वह चाकूबाजी की घटना को आतंकी घटना के तौर पर ले रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार उस्मान खान को 2012 के आंतकी अपराधों के लिए दोषी करार दिया गया था, लेकिन कुछ शर्तों के साथ दिसंबर 2018 में रिहा कर दिया गया था।

लंदन पुलिस के मुताबिक ऐसा लगा था कि संदिग्ध ने विस्फोटक जैकेट पहन रखी थी, लेकिन वह नकली  साबित हुआ। 

Web Title: ISIS Claims responsibility for London Bridge attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे