इराक की अदालत ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 17:53 IST2021-01-07T17:53:29+5:302021-01-07T17:53:29+5:30

Iraq court issues arrest warrant against Trump in murder case | इराक की अदालत ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

इराक की अदालत ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

बगदाद, सात जनवरी (एपी) इराक की एक अदालत ने पिछले साल एक ईरानी जनरल और एक प्रभावशाली इराकी मिलिशिया नेता के मारे जाने के मामले में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

अदालत के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया।

सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी।

गिरफ्तारी वारंट हत्या के आरोप में जारी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iraq court issues arrest warrant against Trump in murder case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे