इराक की अदालत ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया
By भाषा | Updated: January 7, 2021 17:53 IST2021-01-07T17:53:29+5:302021-01-07T17:53:29+5:30

इराक की अदालत ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया
बगदाद, सात जनवरी (एपी) इराक की एक अदालत ने पिछले साल एक ईरानी जनरल और एक प्रभावशाली इराकी मिलिशिया नेता के मारे जाने के मामले में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
अदालत के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया।
सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी।
गिरफ्तारी वारंट हत्या के आरोप में जारी किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।