ईरान के शीर्ष नेता ने देश में निर्मित कोविड-19 टीके की खुराक ली

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:56 IST2021-06-25T17:56:22+5:302021-06-25T17:56:22+5:30

Iran's top leader took a dose of indigenously manufactured Kovid-19 vaccine | ईरान के शीर्ष नेता ने देश में निर्मित कोविड-19 टीके की खुराक ली

ईरान के शीर्ष नेता ने देश में निर्मित कोविड-19 टीके की खुराक ली

तेहरान, 25 जून (एपी) ईरान के शीर्ष नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने देश में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली।

खामेनेई ने कहा कि वह विदेश में निर्मित टीके की खुराक लेने के इच्छुक नहीं थे क्योंकि देश में निर्मित टीके का इंतजार करना बेहतर था और इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर उन्हें गर्व है।

जनवरी में खामेनेई ने अमेरिका और ब्रिटेन के कोविड-19 रोधी टीकों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिए थे और उनका यह कदम पश्चिमी देशों के प्रति उनके अविश्वास को दिखाता है।

ईरान की दवा कंपनी शिफाफार्म्ड ने निष्क्रिय वायरस को आधार बनाकर कोवईरान बरेकत टीका तैयार किया और पिछले साल दिसंबर के अंत में इस टीके की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर अध्ययन शुरू हुआ था।

टीकों के आयात में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पिछले सप्ताह आपात इस्तेमाल के लिए इस टीके को मंज़ूरी दे दी। पश्चिमी एशिया में ईरान कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित है और टीकों के आयात में भी कई तरह की दिक्कतें हैं।

ईरान ने इस टीके के प्रभावी होने के संबंध में अब तक कोई आंकड़ा प्रकाशित नहीं किया है लेकिन उसका दावा है कि देश में निर्मित टीके की खुराक लेने वालों को खतरनाक वायरस से 85 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी।

ईरान के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण से 115 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 83,588 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादत लारी ने बताया कि इस अवधि में 10,820 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,150,949 हो गई।

ईरान ने बताया कि एक अन्य देश के सहयोग से वह एक टीके पर काम कर रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि ईरान और क्यूबा द्वारा संयुक्त तौर पर उत्पादित एक अन्य टीका आने वाले दिनों में महामारी के ख़िलाफ लड़ाई में शामिल हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's top leader took a dose of indigenously manufactured Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे