ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने तनाव के बीच सैन्य अभ्यास किया
By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:35 IST2021-12-20T16:35:03+5:302021-12-20T16:35:03+5:30

ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने तनाव के बीच सैन्य अभ्यास किया
तेहरान, 20 दिसंबर (एपी) तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के बीच ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सोमवार को देश के दक्षिण में एक बड़ा सैन्य अभ्यास किया। सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी।
खबर में कहा गया कि बल का एयरोस्पेस विभाग, जमीनी सैनिक और नौसैनिक बल पांच दिवसीय अभ्यास में शामिल हुए जिसमें समुद्री बलों को रणनीतिक होर्मुज जलडमरूमध्य में युद्धाभ्यास करने के लिए तैयार किया। यह जलडमरूमध्य दुनिया भर में तेल के 20 प्रतिशत व्यापार का एक प्रवेश द्वार है।
यह अभ्यास विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के बिखर चुके परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए वियना में वार्ता के विफल होने के कुछ दिनों बाद हो रहा है। ईरान अपनी परमाणु प्रगति में तेजी लाया है क्योंकि समझौते पर लौटने के लिए बातचीत में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष जारी है जिससे इजराइल और अन्य क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी चिंतित हैं। इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की बार-बार धमकी दी है।
एक शीर्ष गार्ड कमांडर जनरल घोलमाली रशीद ने ईरान के खिलाफ किसी भी इजराइली सैन्य कार्रवाई के लिए कड़ी प्रतिक्रिया की कसम खाई है।
अर्ध-सरकारी ‘मेहर’ समाचार एजेंसी ने उनके हवाले से कहा कि ईरानी सेना "सभी ठिकानों, केंद्रों, रास्तों और स्थान पर बिना किसी देरी के मुंहतोड़ कार्रवाई" शुरू करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।