ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा : बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं होगा
By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:55 IST2021-06-21T16:55:52+5:302021-06-21T16:55:52+5:30

ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा : बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं होगा
दुबई, 21 जून (एपी) ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि वह तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर समझौता नहीं करना चाहते हैं, न ही क्षेत्रीय मिलिशिया के मुद्दे पर वार्ता करना चाहते हैं।
साथ ही रईसी ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी नहीं मिलना चाहते हैं। यह पूछने पर कि क्या बाइडन से उनकी मुलाकात की संभावना है तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं।’’
इस बीच, रईसी से जब पूछा गया कि क्या 1988 में करीब पांच हजार लोगों के नरसंहार में वह संलिप्त थे तो उन्होंने खुद को ‘‘मानवाधिकारों का रक्षक’’ बताया।
रईसी उस तथाकथित ‘‘मौत के पैनल’’ का हिस्सा थे जिसने 1980 के दशक के अंत में ईरान-इराक युद्ध की समाप्ति के बाद राजनीतिक कैदियों को सजा दी थी।
रईसी ने शुक्रवार को चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद सोमवार को पहले संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
साल 2015 के परमाणु समझौते में ईरान को वापस लाने की उम्मीद लगाए अमेरिका दूसरे मुद्दों पर भी समझौता करना चाह रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।