Iran vs America: ‘ईरानी हैकरों’ ने हैक की अमेरिकी सरकारी वेबसाइट, लिखा-"शहीद सुलेमानी के खून से हाथ रंगने वालों से बदला लिया जाएगा"

By भाषा | Published: January 5, 2020 12:11 PM2020-01-05T12:11:05+5:302020-01-05T12:11:05+5:30

फेडरल डिपोजिट्री लाइब्रेरी प्रोग्राम’ की वेबसाइट पर हैकरों ने ‘‘ईरानियन हैकर्स’’ नाम से पेज डाला और उस पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडे की तस्वीर लगा दी

Iran vs America: 'Iranian hackers' hacked US government website and put a picture of their country's flag | Iran vs America: ‘ईरानी हैकरों’ ने हैक की अमेरिकी सरकारी वेबसाइट, लिखा-"शहीद सुलेमानी के खून से हाथ रंगने वालों से बदला लिया जाएगा"

Iran vs America: ‘ईरानी हैकरों’ ने हैक की अमेरिकी सरकारी वेबसाइट, लिखा-"शहीद सुलेमानी के खून से हाथ रंगने वालों से बदला लिया जाएगा"

Highlightsहैकरों ने वेबसाइट पर लिखा, ‘‘(सुलेमानी के) अथक प्रयासों का पुरस्कार.... शहादत थी।’’ वेबसाइट पर लिखा गया, ‘‘उनकी रवानगी और ईश्वर की ताकत से उनका काम और मार्ग बंद नहीं होगा और उनके एवं अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथों को रंगने वाले अपराधियों से बदला लिया जाएगा।’’

ईरान के हैकर होने का दावा करने वाले एक समूह ने एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली और शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए एक संदेश इस पर पोस्ट किया।

फेडरल डिपोजिट्री लाइब्रेरी प्रोग्राम’ की वेबसाइट पर हैकरों ने ‘‘ईरानियन हैकर्स’’ नाम से पेज डाला और उस पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडे की तस्वीर लगा दी। हैकरों ने वेबसाइट पर लिखा, ‘‘(सुलेमानी के) अथक प्रयासों का पुरस्कार.... शहादत थी।’’

वेबसाइट पर लिखा गया, ‘‘उनकी रवानगी और ईश्वर की ताकत से उनका काम और मार्ग बंद नहीं होगा और उनके एवं अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथों को रंगने वाले अपराधियों से बदला लिया जाएगा।’’ पेज पर सफेद पृष्ठभूमि में कैप्शन लिखा गया, ‘‘यह ईरान की साइबर क्षमता का एक मामूली हिस्सा है।’’  

Web Title: Iran vs America: 'Iranian hackers' hacked US government website and put a picture of their country's flag

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे