सुलेमानी की मौत पर ईरान ने कहा-"सुलेमानी की हत्या बेहद खतरनाक व अमेरिका के मूर्खतापूर्ण फैसले की देन है"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 18:21 IST2020-01-03T10:30:53+5:302020-01-04T18:21:42+5:30
इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए।

सुलेमानी की मौत पर ईरान ने कहा-"सुलेमानी की हत्या बेहद खतरनाक व अमेरिका के मूर्खतापूर्ण फैसले की देन है"
जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर ईरान की तरफ से प्रतिक्रिया आया है। ईरान ने कहा कि यह हमला व सुलेमानी की मौत बेहद खतरनाक व अमेरिकी सरकार के मूर्खतापूर्ण फैसले की देन है। साफ है कि ईरान आने वाले समय में अमेरिका के इस फैसले के खिलाफ कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
Iran terms US act of killing of Soleimani an 'extremely dangerous, foolish escalation'
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/1Bd65yu5Dypic.twitter.com/rYtJnAxGix
बता दें कि इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए। इराकी रक्षा सूत्रों और व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए।’’ बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ। एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। सुलेमानी पर सीरिया में अपनी जड़ें जमाने और इजरायल में रॉकेट अटैक कराने का आरोप था। अमेरिका को लंबे समय से सुलेमानी की तलाश थी।
The White House: General Soleimani was actively developing plans to attack American diplomats and service members in Iraq and throughout the region. https://t.co/uBkwSfhscD">https://t.co/uBkwSfhscD
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1212934954360786945?ref_src=twsrc%5Etfw">January 3, 2020
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि जनरल सुलेमानी अमेरिकी कूटनीतिज्ञों पर हमले की सक्रिय योजना बना रहा था। बयान के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर सेना ने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है।
Highlights
इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए।’’
ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई।