सुलेमानी की मौत पर ईरान ने कहा-"सुलेमानी की हत्या बेहद खतरनाक व अमेरिका के मूर्खतापूर्ण फैसले की देन है"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 18:21 IST2020-01-03T10:30:53+5:302020-01-04T18:21:42+5:30

इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए।

Iran terms US act of killing of Soleimani an 'extremely dangerous, foolish escalation' | सुलेमानी की मौत पर ईरान ने कहा-"सुलेमानी की हत्या बेहद खतरनाक व अमेरिका के मूर्खतापूर्ण फैसले की देन है"

सुलेमानी की मौत पर ईरान ने कहा-"सुलेमानी की हत्या बेहद खतरनाक व अमेरिका के मूर्खतापूर्ण फैसले की देन है"

Highlightsइराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए।’’अमेरिका को लंबे समय से सुलेमानी की तलाश थी।

जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर ईरान की तरफ से प्रतिक्रिया आया है। ईरान ने कहा कि यह हमला व सुलेमानी की मौत बेहद खतरनाक व अमेरिकी सरकार के मूर्खतापूर्ण फैसले की देन है। साफ है कि ईरान आने वाले समय में अमेरिका के इस फैसले के खिलाफ कोई बड़ा फैसला ले सकता है। 

 

बता दें कि इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए। इराकी रक्षा सूत्रों और व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

 इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए।’’ बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ। एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। सुलेमानी पर सीरिया में अपनी जड़ें जमाने और इजरायल में रॉकेट अटैक कराने का आरोप था। अमेरिका को लंबे समय से सुलेमानी की तलाश थी।

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि जनरल सुलेमानी अमेरिकी कूटनीतिज्ञों पर हमले की सक्रिय योजना बना रहा था। बयान के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर सेना ने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है।

Highlights

इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए।’’

ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई।

English summary :
Iran terms US act of killing of Soleimani an 'extremely dangerous, foolish escalation'


Web Title: Iran terms US act of killing of Soleimani an 'extremely dangerous, foolish escalation'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे