ईरान ने स्वीकाराः यूक्रेन के यात्री विमान को ‘गैरइरादतन’ मार गिराया, रूहानी ने बताया अक्षम्य गलती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 12:26 IST2020-01-11T09:49:49+5:302020-01-11T12:26:57+5:30

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सेना के हवाले से कहा है कि उनके देश ने मानवीय चूक के चलते ‘गैरइरादतन’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इसे अक्षम्य गलती बताया है।

Iran state TV, citing military, says country 'unintentionally' shot down Ukrainian jetliner because of human error | ईरान ने स्वीकाराः यूक्रेन के यात्री विमान को ‘गैरइरादतन’ मार गिराया, रूहानी ने बताया अक्षम्य गलती

ईरान ने स्वीकाराः यूक्रेन के यात्री विमान को ‘गैरइरादतन’ मार गिराया, रूहानी ने बताया अक्षम्य गलती

Highlightsब्रिटेन और कनाडा ने आरोप लगाए हैं कि यूक्रेन का विमान ईरान की मिसाइल से गिरा है।देश ने मानवीय चूक के चलते ‘गैरइरादतन’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सेना के हवाले से कहा है कि उनके देश ने मानवीय चूक के चलते ‘गैरइरादतन’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। इससे पहले ईरान के नागरिक उड्डयन प्रमुख अली आबेदजाहेद ने शुक्रवार को कहा कि वह पूरी तरह से ‘आश्वस्त’ हैं कि इस सप्ताह तेहरान के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान मिसाइल की चपेट में नहीं आया था।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरानी मीडिया में कहा कि आंतरिक जांच के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ये दर्दनाक घटना मानवीय चूक की वजह से हुआ जिसमें 176 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और हादसे के जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा रहा है जिससे इस अक्षम्य गलती की सजा दी जा सके।

गौरतलब है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद यह विमान हादसा हुआ था

यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था। बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में ईरान के 82, कनाडा के 63, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के चार, जर्मनी के तीन और ब्रिटेन के तीन नागरिक सवार थे।

दरअसल ब्रिटेन और कनाडा ने आरोप लगाए हैं कि यूक्रेन का विमान ईरान की मिसाइल से गिरा है। ये बयान तब आए हैं जब कुछ वीडियो फुटेज सामने आए और कहा जा रहा है कि ये फुटेज तब के हैं जब मिसाइल विमान से टकराया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में कहा कि उसने एक वीडियो का सत्यापन किया है जिसमें इस वीडियो में कोई वस्तु आकाश की तरफ उठती दिखाई दे रही है और इसके बाद इसका प्रकाश मद्धिम होता है और यह तेजी से आगे बढ़ती जाती है और कुछ सेकेंड के बाद तेज धमाके की आवाज सुनाई देती है।

उन्होंने कहा,‘‘हमने कुछ वीडियो देखे हैं,हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि विमान में 60 से 70 सेकेंड तक आग ली थी। लेकिन ये कहना कि यह किसी से टकराया था,वैज्ञानिक दृष्टि से सही नहीं होगा।

Web Title: Iran state TV, citing military, says country 'unintentionally' shot down Ukrainian jetliner because of human error

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे