ईरान ने वियतनामी तेल टैंकर बी को जब्त किया : अधिकारी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:04 IST2021-11-03T22:04:31+5:302021-11-03T22:04:31+5:30

Iran seizes Vietnamese oil tanker B: Officials | ईरान ने वियतनामी तेल टैंकर बी को जब्त किया : अधिकारी

ईरान ने वियतनामी तेल टैंकर बी को जब्त किया : अधिकारी

दुबई, तीन नवंबर (एपी) ईरान ने पिछले महीने ओमान की खाड़ी में वियतनामी झंडे वाले एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया और उसे अब भी बंदर अब्बास में रोक कर रखा है। दो अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को एपी को यह जानकारी दी।

अधिकारियों में से एक ने बताया कि अर्धसैनिक बल ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के जवानों ने 24 अक्टूबर को हथियारों के दम पर एमवी साउथिस टैंकर पर नियंत्रण कर लिया।

अमेरिकी बलों ने इस घटना की निगरानी की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि टैंकर ईरानी जलक्षेत्र में चला गया था।

टैंकर जब्त किए जाने का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में वियतनाम में अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जा सका। जब्त टैंकर मंगलवार को बंदर अब्बास तट पर खड़ा था।

दोनों अमेरिकी अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि इस सूचना को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

अधिकारियों ने एपी से तब बात की जब ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को रिवोल्यूशनरी गार्ड और अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित पांचवें बेड़े के बीच टकराव के बारे में विरोधाभासी खबरें दीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran seizes Vietnamese oil tanker B: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे