लाइव न्यूज़ :

ईरान ने वियतनाम के तेल टैंकर को मुक्त किया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:01 IST

Open in App

दुबई, 10 नवंबर (एपी) ईरान ने जब्त किए गए एक वियतनामी तेल टैंकर को मुक्त कर दिया है। इससे विश्व शक्तियों के साथ रद्द हुए परमाणु समझौते और बंद पड़ी बातचीत के बीच, ईरान से संबद्ध ताजा समुद्री टकराव समाप्त हो गया है।

मरीनट्रैफिक डॉट कॉम से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि वियतनामी जहाज सोथिस ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से निकल कर बुधवार को तड़के ओमान की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में पहुंच गया। पोत वहां खड़ा नजर आया, लेकिन उसके चालक दल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन के प्रवक्ता शाहरुख नजेमी ने बुधवार को ‘एपी’ को बताया कि ‘‘सोथिस तेल स्थानांतरित करने के बाद ईरानी जलक्षेत्र से कल रात रवाना हो गया।’’

पिछले बुधवार को ईरान की सरकारी समाचार समिति इरना ने उन खबरों की पुष्टि की थी कि देश के शक्तिशाली रेव्ल्यूशनरी गार्ड ने अदालत के आदेश के तहत ईरानी तेल निकालने के बाद वियतनामी जहाज को मुक्त कर दिया है।

इस बारे में टिप्पणी के लिए वियतनामी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया, हालांकि वियतनाम के अधिकारियों ने पहले ईरान से इस जब्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के प्रयास की बात स्वीकार की थी।

अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित 5वें बेड़े ने भी इस पर टिप्पणी के अनुरोध का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। 24 अक्टूबर को ईरान के शक्तिशाली अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के सैनिकों ने एमवी सोथिस को अपने नियंत्रण में ले लिया था। विश्लेषकों को संदेह है कि यह जहाज प्रतिबंधित ईरानी कच्चे तेल को एशिया में स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी बलों ने जब्ती की निगरानी की थी लेकिन कार्रवाई नहीं की क्योंकि पोत ईरानी समुद्री क्षेत्र में था। 11 अक्टूबर को वियतनाम समुद्री प्रशासन को संबोधित एक पत्र में न्यूयॉर्क स्थित समूह ‘‘यूनाइटेड अगेंस्ट ए न्यूक्लियर ईरान’’ ने कहा कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों के विश्लेषण से पता चलता है कि सोथिस में जून में ओमान प्राइड नामक एक तेल टैंकर से जहाज-से-जहाज तेल हस्तांतरण किया गया था।

यूएस ट्रेजरी ने अगस्त में ओमान प्राइड की पहचान की जिसका इस्तेमाल तस्करी योजना के तहत ईरानी तेल के परिवहन के लिए किया जा रहा था ताकि रिवोल्यूशनरी गार्ड के अभियान दल को समृद्ध किया जा सके। ट्रेजरी ने बिना किसी विशिष्ट देश की पहचान किए, आरोप लगाया कि ईरानी तेल पूर्वी एशिया में बेचा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?