ईरान ने जून में असैन्य परमाणु केन्द्र पर हुए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 18:19 IST2021-07-06T18:19:36+5:302021-07-06T18:19:36+5:30

Iran blames Israel for attack on civilian nuclear facility in June | ईरान ने जून में असैन्य परमाणु केन्द्र पर हुए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया

ईरान ने जून में असैन्य परमाणु केन्द्र पर हुए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया

तेहरान, छह जुलाई (एपी) ईरान ने जून में तेहरान के निकट असैन्य परमाणु केन्द्र को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किये गए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया है। आधिकारिक समाचार एजेंसी 'इरना' की खबर में यह जानकारी दी गई है।

खबर के अनुसार ईरान के मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अली राबेई ने कहा कि यह कथित हमला ईरान के परमाणु करार को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वियना में चल रही वार्ता को पटरी से उतारने के लिये किया गया था।

इरना ने राबेई के हवाले से कहा कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा।

राबेई ने कहा, ''यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया तब हमारी ताकत और बढ़ गई।''

ईरान ने उस हमले की थोड़ी जानकारी देते हुए कहा था कि परमाणु केन्द्र राजधानी तेहरान के उत्तर-पश्चिम की ओर लगभग 40 किलोमीटर दूर कराज शहर में स्थित है।

सरकारी टीवी ने 23 जून को कहा था कि यह ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन से संबंधित भवन पर हमले का प्रयास था। हालांकि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran blames Israel for attack on civilian nuclear facility in June

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे