अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘गावी’ गरीब देशों के लिए जॉनसन के 20 करोड़ टीके की खरीदारी करेगी
By भाषा | Updated: May 21, 2021 18:28 IST2021-05-21T18:28:21+5:302021-05-21T18:28:21+5:30

अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘गावी’ गरीब देशों के लिए जॉनसन के 20 करोड़ टीके की खरीदारी करेगी
जिनेवा, 21 मई (एपी) अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘गावी-द वैक्सीन एलायंस’ ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना वायरस रोधी टीके की 20 करोड़ खुराकें खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इससे गरीब देशों को टीका वितरित करने में संयुक्त राष्ट्र की पहल को बढ़ावा मिलेगा।
‘गावी’ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस साल 20 करोड़ टीके खरीदने के लिए एक समझौता किया गया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की ‘‘कोवैक्स’ पहल को बड़ा झटका लगा था क्योंकि टीकों की आपूर्ति करने वाली सबसे बड़ी कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने कहा था कि भारतीय उपमहाद्वीप में महामारी की खौफनाक स्थिति से निपटने के मद्देनजर वह साल के अंत तक टीके की आपूर्ति नहीं कर पाएगी।
‘गावी’ ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन की 20 करोड़ खुराकें गरीब देशों के साथ उन अमीर देशों को भी मिलेगी जिन्होंने ‘कोवैक्स’ पहल में अतिरिक्त टीके मुहैया कराने की गारंटी दी है। इस महीने कनाडा को ‘कोवैक्स’ पहल के जरिए एस्ट्राजेनेका की 6,00,000 खुराकें मिली थी।
‘गावी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सेठ बर्कले ने कहा, ‘‘एक खुराक वाले टीके के कारण कठिन, दुर्गम क्षेत्रों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की अहमियत बढ़ जाती है।’’
बर्कले ने कहा कि संस्था अगले साल के लिए 30 करोड़ और टीके खरीदने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के साथ बातचीत कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।