यूक्रेन में युद्ध अपराध के आरोपों की जांच करेगा अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय, कहा- 2014 से हो रहा मानवता के खिलाफ अपराध

By विशाल कुमार | Published: March 1, 2022 07:48 AM2022-03-01T07:48:12+5:302022-03-01T07:53:02+5:30

आईसीजे के अभियोजक करीम खान ने कहा कि मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि यह मानने का एक उचित आधार है कि 2014 से यूक्रेन में कथित युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध दोनों ही किए गए हैं।

international-criminal-court-to-open-probe-into-war-crimes-in-ukraine | यूक्रेन में युद्ध अपराध के आरोपों की जांच करेगा अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय, कहा- 2014 से हो रहा मानवता के खिलाफ अपराध

यूक्रेन में युद्ध अपराध के आरोपों की जांच करेगा अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय, कहा- 2014 से हो रहा मानवता के खिलाफ अपराध

Highlightsआईसीजे अभियोजक ने कहा- 2014 से यूक्रेन में कथित युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध दोनों ही किए गए हैं।पिछले हफ्ते आईसीजे ने कहा था कि यह उसका अधिकार क्षेत्र नहीं है।संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी रूस के हमले के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान के लिए बहस सोमवार से शुरू हो गई है।

हेग, नीदरलैंड: अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीजे) के अभियोजक करीम खान ने सोमवार को कहा कि वह रूस के हमले के बाद यूक्रेन की स्थिति पर एक जांच शुरू कर रहे हैं। खान ने अपने बयान में कहा कि आज मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैंने यूक्रेन की स्थिति की जल्द से जल्द जांच शुरू करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि यह मानने का एक उचित आधार है कि 2014 से यूक्रेन में कथित युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध दोनों ही किए गए हैं।

खान ने कहा कि हाल के दिनों में संघर्ष की बढ़ोतरी को देखते हुए मेरा इरादा है कि इस जांच में मेरे कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले किसी भी नए कथित अपराध को भी शामिल किया जाएगा जो किसी भी पक्ष द्वारा यूक्रेन के क्षेत्र के किसी भी हिस्से पर संघर्ष के लिए किए गए हैं।

खान ने पिछले हफ्ते कहा था कि हेग स्थित अदालत को आक्रामकता के अपराध के संबंध में कई सवाल मिले, लेकिन इस कथित अपराध पर अधिकार क्षेत्र का प्रयोग नहीं कर सका क्योंकि न तो रूस और न ही यूक्रेन आईसीसी के संस्थापक रोम संविधि के हस्ताक्षरकर्ता थे।

बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी रूस के हमले के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान के लिए बहस सोमवार से शुरू हो गई है। सोमवार को रूस ने अपने फैसले का बचाव किया जबकि यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय संस्था से आक्रामकता को रोकने की अपील की।

Web Title: international-criminal-court-to-open-probe-into-war-crimes-in-ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे