वुहान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कई अहम मुद्दों पर होगी अनौपचारिक चर्चा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 26, 2018 10:36 PM2018-04-26T22:36:06+5:302018-04-26T22:36:06+5:30

पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय वुहान शहर की यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौचारिक शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे।

Informal Summit: Prime Minister Narendra Modi arrives in Wuhan China meet President Xi Jinping | वुहान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कई अहम मुद्दों पर होगी अनौपचारिक चर्चा

वुहान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कई अहम मुद्दों पर होगी अनौपचारिक चर्चा

वुहान, चीन, 26 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वुहान की यात्रा पर हैं। गुरूवार रात करीब 10 बजे वे वुहान स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां चीनी विदेश मंत्रालय के सहायक मंत्री कोंग जुनायू और राजदूद लू झोहुई सहित हुबेई के उप-गवर्नर टोंग दाओची ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान कई अन्य चीनी अधिकारी और राजनेता मौजूद रहे।

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौचारिक शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय, अंतरराष्ट्रीय और आपसी हितों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर में शिखर बैठक होगी। 


इससे पहले पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि, राष्ट्रपति शी और मैं द्विपक्षीय और वैश्विक महत्व के विविध विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे और विचारों का आदान प्रदान करेंगे। हम अपनी अपनी दृष्टि और राष्ट्रीय विकास के बारे में प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे जिसमें खास तौर पर वर्तमान एवं भविष्य के अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के विषय शामिल होंगे।


उन्होंने कहा कि, इसमें भारत और चीन संबंधों के सामरिक और दीर्घकालिक पहलु के संदर्भ में समीक्षा की जायेगी। बता दें प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीए मोदी की यह चौथी चीन यात्रा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 9 और 10 जून को क्विंगदाओ शहर में होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए एक बार फिर चीन जा सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच की इस शिखर वार्ता को अनौपचारिक कहा गया है । ऐसा इसलिए कि इस वार्ता के दौरान किसी समझौते पर दस्तखत नहीं होगा। कोई साझा बयान जारी नहीं होगा और शिष्टमंडल स्तर की भी बातचीत जैसा मामला नहीं होगा। ये मौक़ा दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक सीधी आपसी बातचीत का होगा । 
 

Web Title: Informal Summit: Prime Minister Narendra Modi arrives in Wuhan China meet President Xi Jinping

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे