इंडोनेशिया की शीर्ष इस्लामी संस्था ने चीन के सिनोवैक टीके को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:49 IST2021-01-08T17:49:52+5:302021-01-08T17:49:52+5:30

इंडोनेशिया की शीर्ष इस्लामी संस्था ने चीन के सिनोवैक टीके को मंजूरी दी
जकार्ता, आठ जनवरी (एपी) इंडोनेशिया की सर्वोच्च इस्लामी संस्था ने चीन के सिनोवैक टीके को धार्मिक मंजूरी प्रदान करते हुए दुनिया के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश में टीके के वितरण का रास्ता साफ कर दिया है।
इंडोनेशिया उलेमा काउंसिल ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 का यह टीका मुस्लिमों के लिए हलाल है।
इंडोनेशिया के औषधि नियामक ने कहा है कि वह टीके के इस्तेमाल की मंजूरी देने से पहले ब्राजील और तुर्की में क्लिनिकल परीक्षण तथा अपने खुद के परीक्षण के परिणामों का अध्ययन करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।