भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान का शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों में अफरातफरी से बड़ी गिरावट
By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2019 14:32 IST2019-02-27T10:58:25+5:302019-02-27T14:32:07+5:30
भारत ने मंगलवाल तड़के पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक करते हुए कई आतंकी ठिकानों पर बम गिराये थे।

पाकिस्तान में शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)
भारतीय वायुसेना के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी पड़ा है। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई की खबरों के बाद मंगलवार का पाक शेयर बाजार 785.12 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस गिरावट की बदौलत पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट 39,000 अंक के नीचे बंद हुआ।
पाकिस्तानी अखबार 'दि डॉन' के अनुसार मंगलवार को कराची स्टॉक मार्केट 184 अंक की गिरावट के साथ खुला और आखिरकार 38, 821.67 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के पिछले 55 दिनों में कराची शेयर बाजार में यह सबसे बड़ी गिरावट है। डॉन वेबसाइट के अनुसार भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान ने निवेशकों के मन में केवल अनिश्चितता पैदा की।
डॉन ने एक स्थानीय ट्रेडर के हवाले से बताया, 'विदेश मंत्री का ये बयान कि भारत के एक्शन पर पाकिस्तान सही समय और स्थान से अपनी प्रतिक्रिया देगा, से निवेशकों के मन में डर और अनिश्चितता का माहौल बना। भरोसे की वापसी में कुछ समय लगेगा।'
बता दें कि भारत की कार्रवाई के बाद से ही दोनों देशों की सीमा पर तनाव का माहौल है। पाकिस्तान ने पहले भारतीय वायुसेना के एलओसी पार करने की पुष्टि की थी और फिर खुद ही वह भारत की ओर से कार्रवाई से हुए बड़े नुकसान की बात से मुकर गया। हालांकि, इस बीच पाकिस्तान में लगातार कई हाई-लेवल मीटिंग भी होती रही।
भारत ने मंगलवाल तड़के पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक करते हुए कई आतंकी ठिकानों पर बम गिराये थे। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिनों बाद इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था।
भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकी ठिकानों पर किया था हमला...