अमेरिका में भारत के पहले सांस्कृतिक राजनयिक तीन साल का कार्यकाल पूरा कर स्वदेश लौटें

By भाषा | Updated: January 2, 2021 15:27 IST2021-01-02T15:27:33+5:302021-01-02T15:27:33+5:30

India's first cultural diplomat in America returns to home after completing three-year term | अमेरिका में भारत के पहले सांस्कृतिक राजनयिक तीन साल का कार्यकाल पूरा कर स्वदेश लौटें

अमेरिका में भारत के पहले सांस्कृतिक राजनयिक तीन साल का कार्यकाल पूरा कर स्वदेश लौटें

(ललित के झा)

वाशिंगटन, दे जनवरी अमेरिका में भारत द्वारा नियुक्त किये गए पहले सांस्कृतिक राजनयिक डॉ. मोक्षराज अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शुक्रवार को स्वदेश के लिए रवाना हो गए।

अपने तीन साल के कार्यकाल में डॉ. मोक्षराज ने यहां संस्कृत एवं हिंदी भाषा की शिक्षा दी और अमेरिका के कई राज्यों में योग व ध्यान के जरिये भारत की पारंपरिक संस्कृति का प्रचार किया, जिसका वैदिक मूल मंत्र है ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ एवं कोविड-19 के बाद की दुनिया में इसका अपना महत्व है।

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में भारतीय संस्कृति के शिक्षक के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद डॉ.मोक्षराज ने कहा, ‘‘भारत एकमात्र देश है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत में विश्वास करता है और भारत का यह विचार नया नहीं है बल्कि इंसान की उत्पत्ति से ही है, इसलिए इसे यजुर्वेद में ‘यात्रा विश्व भवतेकनिदम’ की प्रेरणा देता है।’’

अमेरिका से शुक्रवार को रवाना हुए डॉ.मोक्षराज ने कहा, ‘‘जैसे कि सभ्य व्यक्ति अपने परिवार या कुटुम्ब को खोना नहीं चाहता, उसी प्रकार से भारतीय संस्कृति भी सभी के कल्याण के लिए कार्य कर रही। इसलिए भारत योग, ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य, शाकाहार और अहिंसा के जरिये प्राकृतिक संतुलन स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।’’

उल्लेखनीय है कि डॉ. मोक्षराज उन 162 शिक्षकों में से हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की पहल पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा दुनिया भर के भारतीय मिशन में तीन साल पहले भारतीय परंपरा एवं संस्कृति का प्रसार करने के लिए भेजा गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार था जब सरकार ने 162 भारतीय संस्कृति शिक्षकों की नियुक्ति सभी महाद्वीपों में करने की योजना बनाई।

गौरतलब है डॉ.मोक्षराज का जन्म 1979 में राजस्थान में हुआ था और अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने अमेरिकी कैपिटॉल (संसद), व्हाइट हाउस और वाशिंगटन स्मारक के सामने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन करवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's first cultural diplomat in America returns to home after completing three-year term

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे