यूएई में भारतीय ने लॉटरी में जीते 27.2 लाख अमेरिकी डॉलर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 5, 2018 09:11 IST2018-11-05T09:11:07+5:302018-11-05T09:11:07+5:30

मारकोस केरल का रहने वाला है और 2004 से दुबई में रहता आ रहा है. वह पिछले दो सालों से 'बिग टिकट' का टिकट खरीदता था, लेकिन वह कभी नियमित तौर पर नहीं लेता था.

Indian wins Dh 10 million in raffle draw in UAE | यूएई में भारतीय ने लॉटरी में जीते 27.2 लाख अमेरिकी डॉलर

यूएई में भारतीय ने लॉटरी में जीते 27.2 लाख अमेरिकी डॉलर

दुबई 05 नवंबर: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मासिक लॉटरी के जैकपॉट में एक भारतीय व्यक्ति ने 27.2 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि जीती है. अबु धाबी में बतौर नक्शानवीस का काम करने वाले ब्रिट्टी मारकोस नामक व्यक्ति का कहना है कि उसे उम्मीद थी कि वह जैकपाट जीतेगा. मारकोस केरल का रहने वाला है और 2004 से दुबई में रहता आ रहा है. वह पिछले दो सालों से 'बिग टिकट' का टिकट खरीदता था, लेकिन वह कभी नियमित तौर पर नहीं लेता था.

मॉरकोस के हवाले से खबर में बताया गया, ''कई लोग (केरल से) जीत रहे हैं और हर बार मैं उम्मीद बरकरार रखता हूं. लेकिन इस दफा मुझे लग रहा था कि मैं जीतूंगा.'' उसने कहा, ''यह पांचवां मौका था जब मैंने टिकट खरीदा.'' उसने कहा, ''मेरी पत्नी और दो बच्चे केरल में हैं. यहां मेरे ऊपर पहले से ऋण था और मैंने हाल में कुछ और ऋण ले लिया है. अभी मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन इन्हें चुकाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.'' मारकोस ने एक करोड़ दिरहम (27.2 लाख अमेरिकी डॉलर) का जैकपॉट जीता है. पिछले महीने एक अन्य भारतीय मोहम्मद कुन्ही मय्याला ने अबुधाबी में टिकट खरीदा था और 70 लाख दिरहम का जैकपॉट जीता था.

Web Title: Indian wins Dh 10 million in raffle draw in UAE

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे