सिंगापुर में दुर्घटना मामले में पांच दिन कैद की सजा काटने के बाद भारतीय को वापस भेजा जाएगा

By भाषा | Updated: March 30, 2021 16:12 IST2021-03-30T16:12:20+5:302021-03-30T16:12:20+5:30

Indian to be sent back after serving a five-day prison sentence in an accident case in Singapore | सिंगापुर में दुर्घटना मामले में पांच दिन कैद की सजा काटने के बाद भारतीय को वापस भेजा जाएगा

सिंगापुर में दुर्घटना मामले में पांच दिन कैद की सजा काटने के बाद भारतीय को वापस भेजा जाएगा

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 30 मार्च सिंगापुर में ट्रक चालक के तौर पर काम करने वाले एक भारतीय को एक दुर्घटना के मामले में पांच दिन कैद की सजा काटने के बाद वापस भारत भेज दिया जाएगा।

भारतीय नागरिक रासू एडिशन राजा (35) के ट्रक से एक मोटरसाइकिल चालक उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया था जब राजा ने एक साइकिल सवार को अपने ट्रक की चपेट में आने से बचाने की कोशिश की थी।

टुडे अखबार में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक सोमवार को राजा को दो साल तक कोई भी वाहन चालने के लिए अयोग्य करार दिया गया।

समाचार पत्र के मुताबिक राजा के वकील ने अदालत को बताया कि उनका मुवक्किल सजा पूरी करने के बाद स्वदेश चला जाएगा।

अदालत ने राजा को 26 वर्षीय मलेशियाई नागरिक मोहम्मद नोरानिस इसा को लापरवाही की वजह से घायल करने का दोषी करार दिया है।

यह हादसा आठ अगस्त 2019 को हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian to be sent back after serving a five-day prison sentence in an accident case in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे