भारतीय मूल के सिंगापुर के नागरिक को सात हफ्ते जेल की सज़ा

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:17 IST2021-10-04T16:17:20+5:302021-10-04T16:17:20+5:30

Indian-origin Singaporean sentenced to seven weeks in jail | भारतीय मूल के सिंगापुर के नागरिक को सात हफ्ते जेल की सज़ा

भारतीय मूल के सिंगापुर के नागरिक को सात हफ्ते जेल की सज़ा

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, चार अक्टूबर भारतीय मूल के सिंगापुर के एक नागरिक को यहां के स्थानीय भोजन केंद्र में एक स्वयंसेवक के साथ मारपीट करने के जुर्म में सात हफ्ते जेल की सजा सुनाई गई है। उसने मास्क सही से लगाने के लिए कहने पर स्वयंसेवक के साथ मारपीट की थी।

‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने सोमवार को खबर दी कि के. चंद्र सेगरन (58) को दिसंबर 2020 में भी मारपीट करने के एक अन्य आरोप में जेल से रिहा किया गया था। उसने ‘‘एसजी क्लीन एंबेसडर” ब्रैंडन ओन्ग को नस्लीय शब्द कहे एवं मुक्का मारा। ओन्ग की यह ड्यूटी थी कि वह यह सुनिश्चित करे कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर सही तरीके से मास्क लगाएं।

पेशे से चालक चंद्र को शुक्रवार को सात हफ्ते जेल की सज़ा सुनाई गई है। उसने हमला करने, उत्पीड़न करने और कोविड-19 (अस्थायी उपाय) कानून के नियम को तोड़ने का अपराध कबूल किया है।

उप लोक अभियोजक (डीपीपी) जोसेफ ग्वी ने कहा कि 18 अप्रैल को ओंग और एक पुलिस अधिकारी ने चंद्र को मैक्सवेल भोजन केंद्र में देखा जहां उसने ठीक तरह से मास्क नहीं लगाया हुआ था। उन्होंने कहा कि वह उस समय कुछ खा-पी नहीं रहा था। ओन्ग ने उससे मास्क ठीक से लगाने का आग्रह किया, लेकिन चंद्र ने इसे अनसुना कर दिया। कई बार आग्रह करने के बाद उसने ओन्ग को मुक्का मार दिया और अपशब्द कहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin Singaporean sentenced to seven weeks in jail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे