खुद को कार सेल्समैन बताकर धोखाधड़ी करने के जुर्म में भारतीय मूल के व्यक्ति को नौ वर्ष की जेल

By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:03 IST2021-07-19T21:03:02+5:302021-07-19T21:03:02+5:30

Indian-origin man jailed for nine years for cheating by pretending to be a car salesman | खुद को कार सेल्समैन बताकर धोखाधड़ी करने के जुर्म में भारतीय मूल के व्यक्ति को नौ वर्ष की जेल

खुद को कार सेल्समैन बताकर धोखाधड़ी करने के जुर्म में भारतीय मूल के व्यक्ति को नौ वर्ष की जेल

(अदिति खन्ना)

लंदन,19जुलाई ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति को खुद को कार सेल्समैन बताने और 200 से अधिक कार खरीदारों के साथ दस लाख पाउंड से अधिक की धोखाधड़ी करने के जुर्म में नौ वर्ष की कैद की सजा सुनाई है।

रवीन्द्र सिंह रंधावा (30) को धोखाधड़ी के 20 मामलों और धनशोधन के एक मामले में दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के एक्सटर क्राउन कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को सजा सुनाई।

ब्रिटेन की क्राउन अभियोजन सेवा (सीपीएस) के अनुसार रंधावा फर्जी कार बिक्री गिरोह का प्रमुख था और खुद को वैध सेल्समैन बताकर खरीदारों से पुराने वाहनों के लिए बड़ी कीमत वसूलता था।

सीपीएस विशेषज्ञ धोखाधड़ी डिवीजन के विशेषज्ञ अभियोजक साराह मेलो ने कहा,‘‘ रंधावा आदतन अपराधी है और पुराने वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों को शिकार बनाता है। वह बड़े तरीके से अपराध को अंजाम देता है।’’

मेलो ने कहा,‘‘ वह अपने पुराने शिकार की जानकारी के जरिए गैराज की जानकारी और वाहन का पता लगा लेता था और इससे लोगों को उस पर शक नहीं होता था।’’

रंधावा एक ही वाहन को कई बार बेच देता था और उनसे पैसे ले लेता था और जब लोग उस गराज पर पहुंचते थे तो वहां उन्हें वाहन नहीं मिलता था। रंधावा के साथ ही उसके दो सहयोगियों को 20 और 27 माह की कैद की सजा सुनाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin man jailed for nine years for cheating by pretending to be a car salesman

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे