कोकीन तस्करी के मामले में कनाडा में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:31 IST2021-07-09T17:31:20+5:302021-07-09T17:31:20+5:30

Indian-origin man arrested in Canada for cocaine smuggling | कोकीन तस्करी के मामले में कनाडा में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

कोकीन तस्करी के मामले में कनाडा में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

टोरंटो, नौ जुलाई अमेरिका से कथित तौर 112.5 किलोग्राम कोकीन तस्करी कर कनाडा लाने के आरोप में भारतीय मूल के 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी की गई कोकीन की कीमत लगभग 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर (1,04,46,17,000 रुपये) आंकी गई है।

कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मादक द्रव्य की यह खेप पिछले महीने जब्त की गई जब क्यूबेक निवासी प्रदीप सिंह एक वाणिज्यिक ट्रक लेकर ओंटारियो के फोर्ट एरे से पीस ब्रिज के रास्ते कनाडा में आया और उसे जांच के लिये रोका गया।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीमा पर तैनात कर्मियों ने वाहन की जांच की और उसमें से पांच बैग के अंदर रखी 112.5 किलोग्राम संदिग्ध कोकीन जब्त की।

जब्त की गई कोकीन की कीमत 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गई।

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने सिंह पर प्रतिबंधित पदार्थ के आयात का आरोप लगाया। शुक्रवार को सेंट कैथरीन्स की अदालत में सिंह को पेश किया जाना है।

सीबीएसए की जिला निदेशक किम अपर ने एक बयान में कहा कि जब्ती की यह कार्रवाई उनकी एजेंसी द्वारा अवैध मादक द्रव्यों को सड़कों से दूर रखने में निभाई जाने वाली “अहम भूमिका” को दर्शाती है।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गैर जरूरी यात्राओं के लिये सीमा बंद है लेकिन वाणिज्यिक आवाजाही के लिये रास्ता खुला है जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बरकरार रहे।

गैर जरूरी यात्राओं पर प्रतिबंध कम से कम 21 जुलाई तक बरकरार रहने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin man arrested in Canada for cocaine smuggling

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे