ह्यूस्टन के संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में घायल हुई भारतीय मूल की युवती ने दम तोड़ा

By भाषा | Published: November 12, 2021 05:42 PM2021-11-12T17:42:47+5:302021-11-12T17:42:47+5:30

Indian-origin girl injured in stampede at Houston concert dies | ह्यूस्टन के संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में घायल हुई भारतीय मूल की युवती ने दम तोड़ा

ह्यूस्टन के संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में घायल हुई भारतीय मूल की युवती ने दम तोड़ा

(सीमा हाखू काचरू)

ह्यूस्टन, 12 नवंबर अमेरिका के ह्यूस्टन में रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान भगदड़ में घायल हुई भारतीय मूल की 22 वर्षीय युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मतृक संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

यवती के परिवार ने उसकी मौत की जानकारी दी।

परिवार के अनुसार भारती साहनी की बुधवार रात को मौत हो गयी , उसे पांच नवंबर को इस घटना में सिर में गंभीर चोट लगी थी । वह अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर थी। वह टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय से स्नातक थी।

पिछले शुक्रवार को स्कॉट के इस कार्यक्रम में भगदड़ के कारण 14 से 27 साल के नौ लोगों की जान गयी है। घटना की जांच चल रही है।

साहनी के परिवार ने बताया कि उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पिता ने कहा, ‘‘ वह हमारे लिए परी जैसी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin girl injured in stampede at Houston concert dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे