सिंगापुर में भारतीय मूल के अधिक्वक्ता की मौत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:46 IST2021-08-05T20:46:32+5:302021-08-05T20:46:32+5:30

Indian-origin advocate dies in Singapore | सिंगापुर में भारतीय मूल के अधिक्वक्ता की मौत

सिंगापुर में भारतीय मूल के अधिक्वक्ता की मौत

सिंगापुर, पांच अगस्त सिंगापुर की जेल में अचेत अवस्था में पाये गये भारतीय मूल के एक अधिवक्ता की हृदय रोग के कारण मृत्यु हुयी । आपराधिक विश्वासघात के मामले में सजा सुनाये जाने के एक सप्ताह बाद अधिवक्ता पिछले साल अक्टूबर में कारा प्रकोष्ठ में अचेत मिले थे । बृहस्पतिवार को मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है।

मृत्यु की समीक्षा से जुड़े सरकारी अधिकारी कमला पोन्नमपालम के हवाले से स्ट्रेट टाइम्स की खबर में कहा गया है कि अधिवक्ता जमींदार सिंह गिल (57) की मृत्यु में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नही है, और फोरेंसिक पैथोलॉजिस्ट ने प्रमाणित किया है कि उनकी मौत उच्च रक्तचाप और हृदय रोग के कारण हुयी है ।

गिल एक अधिवक्ता थे और उन्होंने मुअक्किलों से लीगल शुल्क के रूप में 31 हजार सिंगापुर डॉलर से अधिक वसूला था लेकिन उसे कंपनी के खाते में जमा नहीं कराया था ।

इस धन को उन्होंने अपने व्यक्तिगत खाते में हस्तांतरित किया और इसे अपने परिवार की जरूरतों पर खर्च कर दिये ।

भारतीय मूल के सिंगापुर के इस अधिवक्ता को इस मामले में अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया क्योंकि उसे जमानत नहीं मिली थी ।

गिल को पिछले साल 28 सितंबर को दो साल और तीन महीने की सजा सुनायी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin advocate dies in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे