संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय ने लॉटरी के जरिए करोड़ों रूपए जीते हैं। भारतीय मूल के हरिकृष्णन वी नायर की 1.2 करोड़ दिरहम (करीब 21 करोड़ रुपए) की लॉटरी निकली है। 42 वर्षीय नायर दुबई की एक कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हैं। दुबई में लगने वाली किसी भारतीय की यह अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी है।
साल 2002 से केरल के रहने वाले नायर अपने परिवार के साथ दुबई में रह रहे हैं। नायर ने बताया कि वह पहले भी दो बार "बिग टिकट" लॉटरी खरीद चुके हैं। बिग टिकट रॉफेल ड्रा में उन्होंने यह इनाम जीता है।
नायर का कहना कि वह जीते गए पैसों से दुनिया की सैर करने और अपने सात साल के बच्चे को ऊंची शिक्षा दिलाने के साथ ही भारत में रहने वाली अपनी मां और सास की बेहतर देखभाल करना चाहते हैं। वह भारत में एक और घर खरीदना चाहते हैं।
लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा मुझे इतनी बड़ी लॉटरी निकली है। यह मैं ही हूं। उनके अनुसार वो हमेशा से परिवार के साथ दुनिया घूमना चाहते थे और अब वो समय आ गया है।