नेपाल में भारतीय दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 13:08 IST2021-06-21T13:08:15+5:302021-06-21T13:08:15+5:30

Indian Embassy in Nepal organizes special program on International Yoga Day | नेपाल में भारतीय दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया

नेपाल में भारतीय दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया

शिरिष बी प्रधान

काठमांडो, 21 जून नेपाल में भारतीय दूतावास ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन भारत की आजादी के 75 सालों के जश्न ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के तौर पर किया गया। दूतावास ने एक बयान में बताया कि कोविड-19 के बीच आयोजित इस कार्यक्रम की थीम ‘घर घर में योग’ है जिसका मकसद लोगों को तंदरूस्ती के लिए योग करने के वास्ते प्रोत्साहित करना है।

स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र में सामान्य योग प्रोटोकॉल को लेकर व्याख्यान एवं प्रस्तुति दी गई जिसका दूतावास के फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया।

दूतावास ने कहा कि कार्यक्रम का नेपाली भाषा में ‘वॉयस ओवर’ टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया ताकि योग और उसके फायदों का संदेश नेपाल में हर घर तक पहुंच सके।

योग गुरु लोकनाथ खनाल द्वारा योगासन प्रस्तुत किए गए और इस आयोजन को पूरे नेपाल में लोगों ने व्यापक रूप से देखा। विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा, योगाचार्य सुनील मान के साथ कोविड-19 के समय में योग की प्रासंगिकता” पर चर्चा की गई जिसका प्रसारण 10 प्रतिष्ठित रेडियो एफएम चैनलों पर किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Embassy in Nepal organizes special program on International Yoga Day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे