अमेरिका में गृह सुरक्षा विभाग में भारतवंशी डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त
By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:50 IST2021-02-03T22:50:53+5:302021-02-03T22:50:53+5:30

अमेरिका में गृह सुरक्षा विभाग में भारतवंशी डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त
वाशिंगटन, तीन फरवरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी डॉक्टर डॉ प्रीतेश गांधी को गृह सुरक्षा विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया है।
एक विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रीतेश इस भूमिका में गृह सुरक्षा विभाग के सचिव के प्रधान सलाहकार, हथियारों पर नियंत्रण वाले कार्यालय और संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रशासक के लिए काम करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, वह प्राकृतिक आपदा, सीमा, स्वास्थ्य, महामारी से निपटने की कार्रवाई, आतंकवाद और मानव निर्मित आपदाओं से संबंधित मुद्दों पर अपनी भूमिका अदा करेंगे।
प्रीतेश पिछले साल टेक्सास के 10 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे। वह प्राइमरी में हार गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।