अमेरिका में गृह सुरक्षा विभाग में भारतवंशी डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त

By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:50 IST2021-02-03T22:50:53+5:302021-02-03T22:50:53+5:30

Indian doctor appointed as Chief Medical Officer in Home Security Department in US | अमेरिका में गृह सुरक्षा विभाग में भारतवंशी डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त

अमेरिका में गृह सुरक्षा विभाग में भारतवंशी डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त

वाशिंगटन, तीन फरवरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी डॉक्टर डॉ प्रीतेश गांधी को गृह सुरक्षा विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया है।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रीतेश इस भूमिका में गृह सुरक्षा विभाग के सचिव के प्रधान सलाहकार, हथियारों पर नियंत्रण वाले कार्यालय और संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रशासक के लिए काम करेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, वह प्राकृतिक आपदा, सीमा, स्वास्थ्य, महामारी से निपटने की कार्रवाई, आतंकवाद और मानव निर्मित आपदाओं से संबंधित मुद्दों पर अपनी भूमिका अदा करेंगे।

प्रीतेश पिछले साल टेक्सास के 10 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे। वह प्राइमरी में हार गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian doctor appointed as Chief Medical Officer in Home Security Department in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे