भारतीय नागरिक जल्द से जल्द छोड़ें यूक्रेन- इंडियन एंबेसी ने दोबारा जारी की नयी एडवाइजरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2022 07:10 AM2022-10-26T07:10:34+5:302022-10-26T07:48:42+5:30

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारतीय दूतावास ने हफ्ते में दूसरी बार एक नया परामर्श जारी किया है। इस परामर्श में दूतावास ने कहा है, "19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।’’

Indian citizens should leave Ukraine earliest amidst heavy attack Indian Embassy again issued new advisory | भारतीय नागरिक जल्द से जल्द छोड़ें यूक्रेन- इंडियन एंबेसी ने दोबारा जारी की नयी एडवाइजरी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsरूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर इंडियन एंबेसी ने दोबारा एक नया एडवाइजरी जारी किया है। इस परामर्श के जरिए दूतावास ने कहा है कि सभी भारतीय जल्द से जल्द यूक्रेन को छोड़ दें। ऐसे में किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए भारतीय नागरिकों को दूतावास से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है।

नई दिल्ली:यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक नए परामर्श में वहां सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा है। आपको बता दें कि दूतावास ने रूसयूक्रेन के बीच बढ़ती शत्रुता के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है। 

यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह का एक परामर्श जारी किया गया था। उसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद यह नया परामर्श जारी किया गया है। 

जल्द से जल्द सभी भारतीय छोड़े यूक्रेन- यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास

इस परामर्श के जरिए दूतावास ने कहा, "19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।’’ 

किसी मार्गदर्शन या सहायता दूतावास से कर सकते है संपर्क

मामले में दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर वे किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं। 

युद्ध के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से रूस ने यह मांग की है

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस बात की जांच के लिए एक आयोग के गठन की मांग की है कि अमेरिका और यूक्रेन जैविक हथियारों के इस्तेमाल पर रोक संबंधी नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। 

सुरक्षा परिषद के सदस्यों को सौंपे गये मसौदा प्रस्ताव के अनुसार नियम के अनुच्छेद छह के अनुसार रूस ने शिकायत दर्ज करायी है कि यूक्रेन में जैविक हथियारों की गतिविधियां हो रही हैं। 

यूक्रेन पर 24 फरवरी रूस द्वारा हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र में उसके राजदूत वास्सिलि नेबेनजिया ने दावा किया था कि यूक्रेन में अमेरिकी प्रयोगशाला जैविक हथियार बनाने में लगी है।

Web Title: Indian citizens should leave Ukraine earliest amidst heavy attack Indian Embassy again issued new advisory

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे