गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचने वाले भारतीय नागरिक को बीएसएफ को सौंपा गया

By भाषा | Updated: November 18, 2020 17:33 IST2020-11-18T17:33:38+5:302020-11-18T17:33:38+5:30

Indian citizen illegally crossing the border and reaching Pakistan, handed over to BSF | गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचने वाले भारतीय नागरिक को बीएसएफ को सौंपा गया

गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचने वाले भारतीय नागरिक को बीएसएफ को सौंपा गया

लाहौर, 18 नवंबर गैरकानूनी तरीके से 2016 में सीमा पार कर पाकिस्तान जाने वाले एक भारतीय नागरिक को चार साल कैद की सजा काटने के बाद बुधवार को वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सौंप दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक कुंदन लाल का बेटा पनवासी लाल अगस्त 2016 में समझौता एक्सप्रेस से बिना उचित यात्रा दस्तावेजों के लाहौर रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

शुरुआत में उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद असलम है और वह पाकिस्तानी है। उसके पास से 500 रुपये भी मिले।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसका असली नाम पनवासी लाल है और वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं था।

इस मामले को भारतीय अधिकारियों के समक्ष उठाया गया कि वह बिना यात्रा दस्तावेजों के लाहौर रेलवे स्टेशन कैसे पहुंच गया।

बाद में उसे अवैध ढंग से सीमा पार करने के आरोप में चार साल तक लाहौर के केंद्रीय जेल में रखा गया था।

बुधवार को पंजाब रेंजर्स ने वाघा सीमा पर बीएसएफ को पनवासी को सौंप दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian citizen illegally crossing the border and reaching Pakistan, handed over to BSF

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे