नेपाल में 1.4 करोड़ नेपाली रुपये अवैध रूप से ले जाने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 4, 2021 15:24 IST2021-01-04T15:24:29+5:302021-01-04T15:24:29+5:30

Indian citizen arrested for illegally carrying 1.4 crore Nepali rupees in Nepal | नेपाल में 1.4 करोड़ नेपाली रुपये अवैध रूप से ले जाने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल में 1.4 करोड़ नेपाली रुपये अवैध रूप से ले जाने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, चार जनवरी नेपाल के काठमांडू जिले में एक भारतीय नागरिक सहित दो व्यक्तियों को 1.4 करोड़ नेपाली रुपये अवैध रूप से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

काठमांडू मेट्रोपॉलिटन पुलिस क्षेत्र की एक पुलिस टीम ने भारत के उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी अमित कुमार गुप्ता (30) और कपिलवस्तु जिला निवासी संगम थारू (22) को गिरफ्तार किया।

पुलिस को एक नियमित सुरक्षा जांच के दौरान दोनों की कार में 1.47 करोड़ नेपाली रुपये मिले और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि नकदी कार में तीन बैग में छुपाकर रखी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian citizen arrested for illegally carrying 1.4 crore Nepali rupees in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे