भारतीय भाइयों को अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए ‘बाल शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया

By भाषा | Published: November 14, 2021 12:50 AM2021-11-14T00:50:07+5:302021-11-14T00:50:07+5:30

Indian brothers honored with 'Bal Shanti Puraskar' for waste management project | भारतीय भाइयों को अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए ‘बाल शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया

भारतीय भाइयों को अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए ‘बाल शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया

द हेग (नीदरलैंड), 13 नवंबर (एपी) भारतीय भाइयों विहान और नव अग्रवाल को अपने गृहनगर नयी दिल्ली में वृक्षारोपण करने और अपशिष्ट एवं प्रदूषण को कम करने के मकसद से शुरू की गई परियोजना के लिए शनिवार को बच्चों के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने द हेग में आयोजित एक समारोह में विहान (17) और नव (14) को ‘अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार’ (इंटरनेशनल चिल्ड्रंस पीस प्राइस) से सम्मानित किया।

विहान और नव ने कहा कि वे इस पुरस्कार और उन्हें मिली पहचान की मदद से भारत और अन्य देशों में भी अपने नेटवर्क को विस्तार देंगे।

दिल्ली के एक लैंडफिल (कचरा भराव क्षेत्र) के 2017 में ढहने और अगले दिन शहर में प्रदूषण बढ़ने के बाद भाइयों को अपना कचरा अलग करने और पुनर्चक्रण परियोजना ‘वन स्टेप ग्रीनर’ शुरू करने का विचार आया था। उनका संगठन ‘शून्य अपशिष्ट भारत’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian brothers honored with 'Bal Shanti Puraskar' for waste management project

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे