सतत विकास के हर प्रयास को हमेशा मजबूती देगा भारत : प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Updated: November 2, 2021 13:42 IST2021-11-02T13:42:02+5:302021-11-02T13:42:02+5:30

India will always strengthen every effort for sustainable development: PM Modi | सतत विकास के हर प्रयास को हमेशा मजबूती देगा भारत : प्रधानमंत्री मोदी

सतत विकास के हर प्रयास को हमेशा मजबूती देगा भारत : प्रधानमंत्री मोदी

ग्लासगो, दो नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत सतत विकास के लिए किए जाने वाले हर प्रयास को हमेशा मजबूत बनाएगा। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वोन देर लेयेन द्वारा भारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने में अहम साझेदार बताए जाने के बाद मोदी ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को यहां सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान लेयेन से एक बार फिर मुलाकात की। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और लेयेन ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर शुक्रवार को रोम में मोदी से मुलाकात की थी।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष लेयेन ने सोमवार को ट्वीट किया, “सीओपी 26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निकट साझेदारी जारी रखना अच्छा है। भारत जलवायु परिवर्तन से लड़ने में प्रमुख भागीदार है। मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करती हूं।”

इस पर मोदी ने ट्वीट किया, “रोम में अत्यंत सार्थक बातचीत के बाद ग्लासगो में आपसे मिलकर खुशी हुई। जैसा कि कल मैंने अपने भाषण में भी कहा था, भारत सतत विकास के किसी भी प्रयास को सदैव मजबूत करता रहेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को काफी साहसिक प्रतिज्ञा की घोषणा की कि भारत वर्ष 2070 तक निवल शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह एकमात्र देश है जो पेरिस समझौते के तहत जलवायु परिवर्तन से निपटने की प्रतिबद्धताओं को “अक्षरश:” पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन से लड़ने में काफी मेहनत कर रहा है और वह परिणाम दिखाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will always strengthen every effort for sustainable development: PM Modi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे