भारत तीन सांस्कृतिक धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए नेपाल को 14.2 करोड़ रुपये देगा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:32 IST2021-02-12T21:32:39+5:302021-02-12T21:32:39+5:30

India to give Rs 14.2 crore to Nepal for renovation of three cultural heritage | भारत तीन सांस्कृतिक धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए नेपाल को 14.2 करोड़ रुपये देगा

भारत तीन सांस्कृतिक धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए नेपाल को 14.2 करोड़ रुपये देगा

काठमांडू, 12 फरवरी भारत काठमांडू घाटी में तीन सांस्कृतिक धरोहर स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सरंक्षण के लिए 14.2 करोड़ नेपाली रुपये उपलब्ध कराएगा।

ये तीनों स्थल सांस्कृतिक विरासत परियोजना का हिस्सा हैं जिनके जीर्णोद्धार एवं सरंक्षण की जिम्मेदारी भारत ने नेपाल में आए भूकंप के बाद ली थी और इसके लिए दोनों देशों ने सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं।

सहमति पत्र के अनुसार भारत ने भूंकप के बाद नेपाल के आठ जिलों में सांस्कृतिक विरासत स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सरंक्षण के लिए पांच करोड़ डॉलर का अनुदान देने की प्रतिबद्धता जताई है।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के प्रतिनिधियों एवं नेपाल के विभिन्न हितधारकों ने इन तीन स्थानों के सरंक्षण के लिए बृहस्पतिवार को तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

भारतीय दूतावास के मुताबिक भारत सेतो मछिंद्रनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करेगा, बुधनीलकांठा में धर्मशाला का निर्माण करेगा एवं ललितपुर जिले में कुमारी गृह का सरंक्षण एवं विकास करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India to give Rs 14.2 crore to Nepal for renovation of three cultural heritage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे