भारत ने शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 30.66 करोड़ नेपाली रुपये की मदद दी

By भाषा | Published: January 6, 2021 09:28 PM2021-01-06T21:28:48+5:302021-01-06T21:28:48+5:30

India Supports Nepal Rs.66.66 Crore Nepalese Rupees for Reconstruction of Educational Institutions | भारत ने शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 30.66 करोड़ नेपाली रुपये की मदद दी

भारत ने शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 30.66 करोड़ नेपाली रुपये की मदद दी

काठमांडू, छह जनवरी भारत ने नेपाल को 2015 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत बुधवार को 30.66 करोड़ नेपाली रुपए (करीब 19.21 करोड़ भारतीय रुपये) की सहायता प्रदान की।

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत ने अब तक नेपाल को शिक्षण क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजनाओं के तहत 81.98 करोड़ नेपाली रुपये (51.37 करोड़ भारतीय रुपये) की राशि की प्रतिपूर्ति की है।

नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें करीब 9,000 लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं लगभग 22,000 अन्य लोग घायल हो गए थे।

बयान के अनुसार, भारतीय दूतावास के उप प्रमुख एन खम्पा ने 30.66 करोड़ नेपाली रुपए का एक चेक नेपाल के पुनर्निर्माण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील ग्यावली को सौंपा। यह राशि भूकंप प्रभावित जिलों में शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Supports Nepal Rs.66.66 Crore Nepalese Rupees for Reconstruction of Educational Institutions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे