भारत ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए जरूरी चीजें मुहैया कराने वाले देशों की सराहना की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 22:49 IST2021-05-07T22:49:46+5:302021-05-07T22:49:46+5:30

India praised the countries providing the necessary things to compete with Kovid-19 | भारत ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए जरूरी चीजें मुहैया कराने वाले देशों की सराहना की

भारत ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए जरूरी चीजें मुहैया कराने वाले देशों की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र, सात मई विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वर्ष 150 से अधिक देशों को कोविड-19 टीका और चिकित्सकीय उपकरण मुहैया कराने वाला भारत उन देशों की उसी तरह की मित्रता और एकजुटता की भावना के साथ सराहना करता है जिन्होंने देश को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से मुकाबले के लिए जरूरी चीजें मुहैया करायी हैं।

श्रृंगला ने ‘‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रबंधन : बहुपक्षवाद बरकरार रखने और संयुक्त राष्ट्र-केंद्रित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था’’ पर सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी ने वैश्विक परस्पर निर्भरता की गहराई ने ‘‘हमारी अभिज्ञता को और गहरा किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल की घटनाओं ने स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है कि सभी देशों के लिए उन विभिन्न चुनौतियों की प्रतिक्रिया को समन्वित करना कितना जरूरी है कि जो यह महामारी सामने लायी है।’’

श्रृंगला ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में, हमने दुनिया भर के 150 से अधिक देशों को कोविड-19 टीके, दवाएं, और चिकित्सा उपकरण प्रदान किए हैं। मित्रता और एकजुटता की इसी भावना से हम उनकी गहरी प्रशंसा करते हैं जो हमें कोविड-19 महामारी की उस दूसरी लहर से लड़ने के लिए कुछ जरूरी चीजों के साथ आगे आए हैं, जिसका हम वर्तमान समय में सामना कर रहे हैं।’’

भारत ने दुनिया भर के देशों को कोविड-19 टीके प्रदान किए। इन देशों में भारत के निकटतम पड़ोसियों से लेकर लातिन अमेरिकी और अफ्रीकी देश तक शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India praised the countries providing the necessary things to compete with Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे