नई दिल्ली: भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हिंदी में ट्वीट कर बधाई दी है। किशिदा ने ट्विटर पर लिखा, मोदी जी से मिले आतिथ्य के लिए धन्यवाद। 70 वर्ष पूर्व आज, राजनयिक संबंध की स्थापना करते हुए जापन और भारत ने मित्रता का नया इतिहास शुरू किया है। मोदी जी के साथ इस स्मरणीय दिवस को मनाने में मुझे खुशी है। हमारी पिछली उपलब्धियों के आधार हम कंधे से कंधा मिलाकर आगे की रास्ते पर चलें।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दोनों देशों के बीच संबंध हर क्षेत्र में गहरे हुए हैं, चाहे वह रणनीतिक, आर्थिक या लोगों से लोगों के संपर्क हों। वहीं जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा द्वारा वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए हाल ही में भारत की यात्रा ने कोविड के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को गहरा करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया, मोदी ने एक ट्वीट में कहा, उद्देश्य को साकार करने के लिए किशिदा के साथ वह काम करना जारी रखेंगे। इस अवसर पीएम मोदी में जापानी भाषा में ट्वीट किया है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और जापान ने 28 अप्रैल, 1952 को राजनयिक संबंध स्थापित किए थे, जिसके आज (गुरुवार को) 70 साल पूरे हो गए।