दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार आयात करने वाला देश बना सऊदी अरब, भारत को पछाड़ा
By नियति शर्मा | Updated: March 12, 2019 16:58 IST2019-03-12T16:58:32+5:302019-03-12T16:58:32+5:30
स्वीडन स्थित थिंक टैंक एसआईपीआरआई के वार्षिक रिपोर्ट में 'ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स-2018' के अनुसार, "भारत 2014-2018 में प्रमुख हथियार खरीदने वाले देशों में दूसरे नम्बर पर आ गया है, भारत ने पिछले पांच सालों में कुल वैश्विक आयात का 9.8 फीसदी आयात किया है।"

दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार आयात करने वाला देश बना सऊदी अरब, भारत को पछाड़ा
अब सऊदी अरब हथियार आयात करने में विश्व का पहला देश बन गया है। इससे पहले आठ साल तक इस स्थान पर भारत अपनी पहचान बना चुका है। यह दावा स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की एक रिपोर्ट में सोमवार को किया गया है।
स्वीडन स्थित थिंक टैंक एसआईपीआरआई के वार्षिक रिपोर्ट में 'ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स-2018' के अनुसार, "भारत 2014-2018 में प्रमुख हथियार खरीदने वाले देशों में दूसरे नम्बर पर आ गया है, भारत ने पिछले पांच सालों में कुल वैश्विक आयात का 9.8 फीसदी आयात किया है।"
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013 से 2017 के बीच भारत 13 प्रतिशत आयात के साथ पहले नबंर पर था। एसआईपीआरआई ने भारत के आयात में पिछड़ने का कारण हथियारों की डिलेवरी में देरी को बताया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि विदेशी सप्लायर्स ने हथियारों की डिलेवरी में देरी की है, जिसकी वजह से 2009-13 और 2014-18 में आयात में 24% की कमी पाई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पांच साल की अवधि (2011-2015) में सबसे अधिक हथियार निर्यात करने वाले देशों में अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी और चीन हैं। इस निर्यात में अमेरिका 36 फीसदी और रूस 21 फीसदी कुल वैश्विक व्यापार में हिस्सा रखते हैं।